उत्तर प्रदेशशिक्षा
चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी महासंघ का चुनाव पूर्ण


LP Live, Muzaffarnagar: मुजफ्फरनगर में उत्तर प्रदेशीय चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी महासंघ के पदाधिकारियों की बैठक डीआइओएस कार्यालय परिसर स्थित कार्यालय में हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रांतीय उपाध्यक्ष ठाकुर शंकर सिंह ने की। बैठक में सभी विभागों के पदाधिकारियों ने भाग लिया और विचार रखते हुए समस्याओं से अवगत कराया। इस अवसर पर अपने संगठन के चुनाव को लेकर भी चर्चा की गई। बैठक का संचालन स्वास्थ्य कर्मचारी संजीव कुमार लांबा ने किया। इसके बाद सभी ने सहमति से पदाधिकारियों की घोषणा की गई। इसमें जिला अध्यक्ष शिक्षा विभाग से ठाकुर लखनवीर सिंह, जिला मंत्री चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग से संजय कुमार व रामकुमार, कोषाध्यक्ष लोक निर्माण विभाग से चुने गए। सभी ने संगठन के लिए मजबूती से काम करने का आश्वासन दिया।
