
लोकपथ लाइव, मुजफ्फरनगर। श्रीराम पॉलिटेक्निक के मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के छात्रों को व्यावहारिक एवं उद्योगोन्मुखी शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से हिंदुस्तान एग्रो इंडस्ट्रीज मुजफ्फरनगर में एक औद्योगिक भ्रमण किया। इस औद्योगिक भ्रमण के माध्यम से विद्यार्थियों को उद्योग में प्रयुक्त आधुनिक मशीनों, उपकरणों एवं उत्पादन प्रक्रियाओं की प्रत्यक्ष जानकारी प्राप्त हुई।
औद्योगिक भ्रमण के दौरान छात्रों ने विभिन्न भारी मशीनों, संयंत्रों एवं उपकरणों को नजदीक से देखा। सुरक्षा मानकों का पूर्ण पालन करते हुए छात्रों ने मशीनों एवं उपकरणों को देखा तथा मशीनों को स्वयं चलाकर भी देखा, जिससे उन्हें मशीनों की कार्यप्रणाली, संचालन विधि और व्यवहारिक उपयोग की वास्तविक समझ प्राप्त हुई। इस अवसर पर इंडस्ट्री के डायरेक्टर दिनेश पाल, नरेश पाल तथा शिवा पाल और मैनेजर सतेन्द्र चौहान एवं सुपरवाइजर सत्यपाल ने छात्रों को संबोधित करते हुए उद्योग की कार्यप्रणाली, मशीन यंत्रों की संरचना, मैन्युफैक्चरिंग प्रोसेस, मशीन मेंटेनेंस, गुणवत्ता नियंत्रण प्रणाली एवं औद्योगिक सुरक्षा उपायों की विस्तार से जानकारी दी।
उन्होंने छात्रों को उद्योग में कार्य करने के लिए आवश्यक तकनीकी दक्षता, अनुशासन और सुरक्षा के महत्व पर भी प्रकाश डाला। कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. अश्वनी कुमार ने कहा कि इस प्रकार के औद्योगिक भ्रमण छात्रों को केवल सैद्धांतिक ज्ञान तक सीमित नहीं रखते, बल्कि उन्हें वास्तविक औद्योगिक वातावरण से जोड़ते हैं, जिससे उनका आत्मविश्वास एवं रोजगार योग्यता बढ़ती है। इस औद्योगिक भ्रमण में फैकल्टी मेंबर विक्रांत पांचाल, अनुपम त्यागी, सहित अन्य शिक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
Post Views: 109













Total views : 194850