
LP Live, Muzaffarnagar: जून महीने की रैंकिंग में मुजफ्फरनगर के पिछड़ने पर डीएम उमेश मिश्रा ने सख्ती दिखाई है। विभिन्न विभागों में आवेदनों के निस्तारण संदर्भों में मूल्यांकन रिपोर्ट में कम अंक मिलने पर एडीएम सहित विभिन्न विभागों के शीर्ष अधिकारियों को फटकार लगाई गई है। बाट माप तौल विभाग सहित कई विभागों के निरीक्षकों को खंड शिक्षा अधिकारियों को भी सख्त चेतावनी दी गई है। जिले में 30 से अधिक अधिकारियों को चेतावनी देते हुए उनकी प्रतिकूल प्रविष्टि जारी की गई है।


इन अधिकारियों को फटकार के साथ चेतावनी जारी
सीएमओ ,एसडीएम सदर, एसडीएम जानसठ, एसडीएम बुढाना, उप संचालक चकबन्दी, एलडीएम, परिवहन निगम एआरएम, डीएसओ, एआर कॉपरेटिव, एक्सन विद्युत विभाग, जल निगम ग्रामीण, पीडब्लूडी प्रान्तीय खंड, एक्सन सिंचाई, एक्सन सिंचाई यान्त्रिकी, पीडीडीआरडीए, बी0एस0ए0, सीवीओ, पीओ डूडा, डीडी एग्रीकल्चर, मुख्य अभियन्ता विद्युत, एएलसी, वित्त एवं लेखाधिकारी (बेसिक), डीआईओएस, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, ईओ शाहपुर, ईओ खतौली, ईओ भोकरहेडी, ईओ चरथावल, ईओ जानसठ, ईओ मुजफ्फरनगर, ईओ सिसौली, ईओ बुढाना, जिला कमान्डेन्ट होमगार्ड, बीडीओ शाहपुर, बीडीओ जानसठ, बीडीओ बघरा, बीडीओ पुरकाजी, बीडीओ मोरना, बीडीओ मुजफ्फरनगर, बीडीओ बुढाना, बीडीओ0 खतौली, सीएमएस, सीएचसी, पीएचसी मुजफ्फरनगर, चरथावल, शाहपुर, बुढाना, जानसठ, खतौली, पुरकाजी, बधरा, पूर्ति निरीक्षक खतौली, सदर, पूर्ति निरीक्षक बुढाना, एडीओ पंचायत मोरना, बुढाना, बीईओ खतौली, एडीओ पंचायत बधरा, पुरकाजी, चरथावल, बीईओ बुढाना, एडीओ पंचायत जानसठ, एडीओ पंचायत मुजफ्फरनगर, बीईओ सदर, बुढाना, बाल विकास परियोजना अधिकारी बघरा, बुढाना, चरथावल, जानसठ, शाहपुर, एसओसी, चकबन्दी अधिकारी खतौली, सदर, एआरटीओ, पूर्ति निरीक्षक जानसठ, जिला आबकारी अधिकारी, एक्शन आरईएस, वरिष्ठ निरीक्षक बाट एवं माप, उप निदेशक निर्माण आदि अधिकारियों को जिम्मेदार मानते हुए डीएम ने स्पष्टीकरण मांगते हुए चेतावनी दी है। सभी की प्रतिकूल प्रविष्टि की गई जारी की गई है।

सुधार के निर्देश के साथ शिकायतकर्ता से संपर्क करेंगे अधिकारी
डीएम ने कहा कि अवशेष फीडबैक के सापेक्ष शिकायतकर्ता से सम्पर्क, स्थलीय निरीक्षण संदर्भों की प्रत्येक शिकायती प्रार्थना पत्र के सापेक्ष जांचाधिकारी द्वारा अपलोड की जांच का अवलोकन कराया जाए। यदि किसी भी अधिकारी द्वारा उक्त संदर्भों का गुणवत्तापरक निस्तारण नही किया है तो दोषी अधिकारी का स्पष्टीकरण, कठोर चेतावनी, प्रतिकूल प्रविष्टिी, उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुए सात दिनों में कार्रवाई कर दी जाएगी।











Total views : 89861