
लोकपथ लाइव, मुजफ्फरनगर। एनसीआर में शामिल मुजफ्फरनगर में बढ़ते प्रदूषण को नियंत्रण में करने के लिए अब बोर्ड के साथ अन्य विभागों ने भी कारवाई का दायरा बढ़ा लिया है। मुजफ्फरनगर के ग्रामीण क्षेत्रों में पिछले एक सप्ताह में प्लास्टिक कचरे का भंडारण करने वाले गोदामों के मालिकों पर जुर्माना लगाने की तैयारी है। इसके लिए प्रदूषण बोर्ड अधिकारियों ने रिपोर्ट डीपीआरओ को भेजी है, जिसमें पंचायतीराज विभाग के एक्ट के हिसाब से जुर्माना तय करने की तैयारी चल रही है। इसके अलावा बोर्ड ने प्रदूषण नियंत्रण में अन्य विभागों को भी पत्र लिख कई बिंदुओं पर जानकारी मांगी है।
मुजफ्फरनगर में प्रदूषण नियंत्रण में करने के लिए प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम ने जांच अभियान तेज कर दिया है। पिछले तीन दिनों में एई कुंवर संतोष, जेई राजा गुप्ता और संध्या शर्मा सहित अन्य टीम ने सिखरेडा में परवेज मलिक, नूर सलीम के गोदामों में अवैध रूप से प्लास्टिक का कचरे के भंडारण पकड़ा था, जिसके बाद गोदाम सील कर दिया। इसके बाद अगली कार्रवाई में गांव मखियाली में एमएस इंटरप्राइजेज पर भी यहीं कार्रवाई हुई। बुधवार को टीम ने बिलासपुर में अभियान चलाया, जहां असमान के गोदाम को अवैध रूप से प्लास्टिक कचरा भंडारण करने पर सील किया। इसके साथ ही नेशनल हाइवे स्थित एमजी पार्किंग में सिप्पी गुप्ता का गोदाम सील किया गया है। वहीं जाहिद के गोदाम में भी प्लास्टिक कचरे का अवैध भंडारण पकड़ा गया।
प्रदूषण बोर्ड अधिकारियों ने सभी गोदामों को सील कर दिया, जिसके बाद कार्रवाई के लिए एक रिपोर्ट पुलिस विभाग व जुर्माने के लिए जिला पंचायत राज्य अधिकारी को भेजी। अब इन गोदामों पर जुर्माने की कार्रवाई होगी, जिन पर जुर्माना पंचायती राज विभाग लगाएंगा। जिला पंचायत राज्य विभाग के एडीपीआरओ धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने अवैध कचरा भंडारण करने वाले गोदामों की सूची व रिपोर्ट भेजी है। पंचायती राज विभाग में एक्ट के तहत जुर्माना लगाने की तैयारी है। इसके लिए विभाग में काम चल रहा है।
Post Views: 23













Total views : 183082