
लोकपथ लाइव, मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर जनपद में 77वें गणतंत्र दिवस का आयोजन पूरे उत्साह, गरिमा और देशभक्ति के माहौल में किया गया। इस अवसर पर जनपद के समस्त नागरिकों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी गईं।
कलेक्ट्रेट परिसर में मुख्य कार्यक्रम हुआ, जहां डीएम उमेश कुमार मिश्रा ने ध्वजारोहण किया। इस दौरान एडीएम वित्त एवं राजस्व गजेंद्र कुमार, एडीएम प्रशासन सहित सभी एसडीएम व अन्य प्रशासनिकविभाग के अधिकारी व कर्मचारी ने राष्ट्रगान में भाग किया। इस दौरान आज़ादी के लिए बलिदान देने वाले वीर शहीदों को नमन किया गया और उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया गया। वक्ताओं ने कहा कि गणतंत्र दिवस हमें अपने अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्यों का भी बोध कराता है और एक सशक्त, समृद्ध व आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में सभी की सहभागिता आवश्यक है।
पुलिस लाइन परेड में कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार को दी सलामी
मुजफ्फरनगर पुलिस लाइन में भी 77वां गणतंत्र दिवस उत्साह के साथ मनाया गया। मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे यूपी के कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार को परेड में सलामी दी गई। इस दौरान मुजफ्फरनगर पुलिस के सभी दलों ने परेड में प्रतिभाग कर सलामी दी। दमकल विभाग ने पानी के प्रेशर से तिरंगा फव्वारा बनाकर देशभक्ति का जज्बा दिखाया।
इस दौरान मुख्य अतिथि व एसएसपी संजय वर्मा ने बेहतर कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को सम्मानित कर हौंसला बढ़ाया। वहीं विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुतियां दी। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष सुधीर सैनी, रालोद जिलाध्यक्ष संदीप मलिक, नगरपालिका चेयरमैन मिनाक्ष्ी स्वरूप, आदि भाजपा नेता कार्यक्रम में पहुंचे। 
Post Views: 150













Total views : 194850