
LP Live, Muzaffarnagar: ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के कार्यक्रम में पहुंचे डीएम उमेश मिश्रा ने कहा कि सूचनाओं का मूल्यांकन कर खबर प्रकाशित करने से पाठकों में विश्वसनीयता बढ़ती है। एसएसपी संजय कुमार ने कहा कि पत्रकारिता चौथा स्तंभ है। समाचार पत्रों में प्रकाशित एक-एक शब्द की महत्वता होती है। इसलिए सामने वाली की मंशा नहीं न्याय दिलाने के लिए पत्रकारिता होनी चाहिए।


जिला पंचायत सभागार में मंगलवार को ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के संस्थापक बाबू बालेश्वरलाल की 38वीं पुण्यतिथि पर संगोष्ठी हुई। इस दौरान मुजफ्फरनगर सहित सभी तहसील और थाना क्षेत्रों से पत्रकारों ने संगोष्ठी में शामिल होकर बाबू बालेश्वरलाल के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांलि दी। इस दौरान एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने कहा कि सूचनाओं का मूल्यांकन करें, आंकलन करें, स्वार्थ सिद्धि से दूर रहे। वास्तविकता से भटके नहीं, पत्रकार प्रशासन का उचित मार्गदर्शन करें। जिला पंचायत अध्यक्ष डा. वीरपाल निर्वाल ने कहा की संसाधनों के अभाव के बावजूद ग्रामीण क्षेत्र के पत्रकार निरंतर अपने कार्य मे निष्ठा के भाव के साथ कार्य कर रहे हैँ। सोशल मीडिया की प्रासंगिकता पर प्रश्न उठे हैं। क्षेत्र के पत्रकारों का सकारात्मक सहयोग प्रशंसनीय है। संगोष्ठी को एडीएम वित्त गजेंद्र कुमार, जल प्रहरी डा. अनुज कुमार वर्मा, दैनिक जागरण प्रभारी आनंद प्रकाश, संजीव चौधरी आदि ने विचार रखे। इस दौरान पत्रकार गोविन्द वर्मा व रोहिताश कुमार वर्मा को बालेश्वरलाल पुरस्कार दिया गया। इस दौरान पत्रकारों के लिए शहर में एक ऑडिटोरियम बनवाने की मांग रखी गई। समापन पर मोरना क्षेत्र से अमर उजाला के पत्रकार संजय राठी को सर्वसम्मति से ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन का मुजफ्फरनगर जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया। कार्यकम में रामकुमार रागी, संजीव मलिक मासूम, संजीव तोमर, तरुण पाल, राहुल शर्मा, ओम कैलाश, प्रदीप मित्तल, राजेश शर्मा, शक्तिदेव त्यागी, प्रेम सागर, दीपक त्यागी, विपिन पंवार, वेदपाल कपासिया, रजत कुमार, गय्यूर मलिक, अन्नू सैनी, अमित शर्मा, सोनू धीमान, आदि मौजूद रहे।












Total views : 90536