उत्तर प्रदेश
भारतीय मानव अधिकार संरक्षण की बैठक में सामाजिक मुद्दों पर मंथन


LP Live, Muzaffarnagar: भारतीय मानव अधिकार संरक्षण संघ के तत्वावधान में रविवार को पदाधिकारियों की एक बैठक हुई। इसमें विभिन्न सामाजिक मुद्दों के साथ संगठन के विस्तर पर चर्चा करते हुए प्रस्ताव दिए गए।

शहर के जनकपुरी स्थित संगठन की महासचिव मिथलेश गोयल के आवास पर हुई बैठक में में एडवोकेट संजय कुमार कश्यप को पश्चिमी उत्तर उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष पर पर नियुक्त करने का प्रस्ताव पदाधिकारियों को सौंपा गया, ताकि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सक्रियता से काम हो सके। इस दौरान कांवड़ यात्रा मे सभी को साथ खड़े होने रहने के लिए कहा गया। अंत में फोटोग्राफर नीरज त्यागी, अरविंद जैन के निधन पर शोंक व्यक्त किया। बैठक में तेजसिंह सैनी, शिवचरण सैनी, मिथलेश गोयल, ललित कुमार, रिजवान, अंकित कुमार, रविंद्र त्यागी, नरेंद्र मित्तल, कपिल चौधरी आदि मौजूद रहे।
