
लोकपथ लाइव, मुजफ्फरनगर। मीरापुर विधानसभा के गांव कमेहडा में सोमवार को मनरेगा बचाओ संग्राम के तहत कांग्रेसियों ने चौपाल की। जिसकी संयुक्त अध्यक्षता नजीब अख्तर लंबरदार एवं मोरना ब्लॉक अध्यक्ष चौधरी ईश्वर सिंह एवं संचालन पिछड़ा विभाग के जिला उपाध्यक्ष डा. रईस अहमद तुर्क ने की।
बैठक में मनरेगा बचाओ संग्राम के जिला कोऑर्डिनेटर राकेश पुंडीर ने कहा कि वर्तमान सरकार मनरेगा को समाप्त कर गरीब मजदूरो को तबाह करना चाहती है। मनरेगा को वापस लाने के लिए कांग्रेस पार्टी पूरे भारत मे सोनिया गांधी राहुल गांधी मल्लिकार्जुन खड़गे एवं प्रियंका गांधी के नेतृत्व मे सड़क से संसद तक लड़ाई लड़ेगी। उत्तर प्रदेश मे अविनाश पांडे, अजय राय एवं संजय दीक्षित के नेतृत्व मे सभी कांग्रेस जन मनरेगा को बचाने के लिए पूरी ताकत के साथ धरने प्रदर्शन चौपाल लगाकर मैदान मे डटे हुए है।
पीसीसी सदस्य सतीश शेरावत एवं नरेश भारती ने संयुक्त रूप से कहा कि मनरेगा के द्वारा यूपीए सरकार ने हर गरीब परिवार में एक सदस्य को रोजगार की गारंटी दी थी। बैठक मे पूर्व जिला महासचिव रवींद्र बालियान, कांग्रेस सेवादल नगर अध्यक्ष मुकुल शर्मा, महेश विश्वकर्मा, श्याम सिंह पुंडीर, चौधरी बिजेंदर आर्य, मेहरबान आलम, दिलशाद तेवडा आदि मौजूद रहे।
Post Views: 132













Total views : 194852