
लोकपथ लाइव, मुजफ्फरनगर। यूपी बोर्ड परीक्षाओं के सफल, निष्पक्ष एवं नकलविहीन आयोजन को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से मंगलवार को डीएवी इंटर कालेज में कार्यशाला हुई। इसमें विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्यों ने भाग लिया। इस दौरान डीआइओएस ने भी दिशा-निर्देश दिए।
कार्यशाला में एसडी इंटर कालेज मीरापुर के प्रधानाचार्य डॉ. विकास कुमार ने प्रधानाचार्यों, केन्द्र व्यवस्थापकों एवं शिक्षकों को बोर्ड परीक्षा 2026 से संबंधित नवीन दिशा-निर्देशों, परीक्षा व्यवस्था में प्रस्तावित सुधारों तथा उत्तरदायित्वों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होंने स्ट्रांग रूम व्यवस्था, डबल लॉक 4 अलमारी , प्रश्नपत्र वितरण प्रणाली, उत्तर पुस्तिकाओं रखरखाव, प्रयोगात्मक परीक्षाओं के संबंध में भी विस्तृत जानकारी दी।
इस दौरान डीआईओएस राजेश कुमार श्रीवास ने प्रशासनिक व्यवस्थाओं को लेकर बताया कि जनपद में कुल 72 परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षाएं होगी। सभी केन्द्रों पर प्रश्नपत्रों एवं उत्तर पुस्तिकाओं की सुरक्षा व गोपनीयता हेतु स्ट्रांग रूम, डबल लॉक व्यवस्था, चौबीस घंटे नाइट विजन सीसीटीवी कैमरे, कम से कम 30 दिन की डीबीओर रिकॉर्डिंग, सशस्त्र पुलिस बल की तैनाती, वेबकास्टिंग, मिश्रित सीटिंग प्लान, बाह्य कक्ष निरीक्षक तथा मोबाइल व इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों पर पूर्ण प्रतिबंध जैसे कड़े प्रबंध अनिवार्य रूप से लागू किए जाएंगे।
प्रश्नपत्रों की प्राप्ति, भंडारण एवं वितरण की प्रक्रिया स्टेटिक मजिस्ट्रेट, केन्द्र व्यवस्थापक एवं बाह्य केन्द्र व्यवस्थापक की संयुक्त उपस्थिति में ही संपन्न की जाएगी तथा निर्देशों का उल्लंघन पाए जाने पर उत्तर प्रदेश सार्वजनिक परीक्षा अनुचित साधनों का निवारण अधिनियम, 2024 के अंतर्गत कठोर कार्रवाई की जाएगी। इस बार परीक्षा कंट्रोल रूम डीआइओएस कार्यालय में ही बनेगा। कंट्रोल रूम प्रभारी संदीप कुमार कौशिक व आशुतोष कुमार रहेंगे। कार्यशाला में प्रधानाचार्य प्रवीण शर्मा, विकास काकरान, कैप्टेन प्रवीण चौधरी, कपिल त्यागी, प्रियंका, रेणु बेदी, सारिका जैन आदि प्रधानाचार्य मौजूद रहे।
Post Views: 109













Total views : 194852