प्रधानाचार्य परिषद के कार्यक्रम में पहुंचे डीआइओएस सम्मानित
डीआइओएस राजेश कुमार श्रीवास व जीआइसी प्रधानाचार्य शैलेंद्र कुमार त्यागी भी हुए सम्मानित


LP Live, Muzaffarnagar: उत्तर प्रदेश माध्यमिक प्रधानाचार्य परिषद के तत्वावधान में सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य विदाई समारोह का आयोजन हुआ। इस अवसर पर प्रधानाचार्यां ने डीआइओएस राजेश कुमार श्रीवास का स्वागत करते हुए सम्मानित किया।
गांधी कालोनी स्थित एक रेस्टोरेंट में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे डीआइओएस राजेश कुमार श्रीवास व उप डीआइओएस व जीआइसी प्रधानाचार्य शैलेन्द्र त्यागी का माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्यों ने स्वागत किया। प्रधानाचार्य परिषद् के संरक्षक शिवकुमार यादव, प्रधानाचार्या कुसुम त्यागी प्रहलाद सिंह, यतेंद्र कुमार धीर, एसके गुप्ता, सारिका जैन, कैरल एसएच सिंह, राकेश कुमार, विनित चौहान, राजेन्द्र कुमार जितेन्द्र कुमार वर्मा, संजय राणा, मोनिका, कविता गुप्ता आदि ने डीआइओएस को शाल ओढाकर स्वागत किया। इस मौके पर डीआइओएस राजेश कुमार श्रीवास ने कहा कि सभी प्रधानाचार्यों को विद्यालयों में बच्चों की की पढ़ाई गुणवत्ता बेहतर करने के लिए काम करना चाहिए। इससे विद्यालयों का नाम भी बढेगा। संचालन राकेश कुमार ने किया। अंत में प्रधानाचार्य व परिषद की अध्यक्ष सरिका जैन ने सभी प्रधानाचार्याें का कार्यक्रम सफल बनाने पर धन्यवाद दिया।
