मुजफ्फरनगर के इन परिषदीय स्कूलों में छात्रों के लिए आएंगी डेस्क और बैंच
LP Live, Muzaffarnagar: बेसिक शिक्षा विभाग के परिषदीय विद्यालयों में पढ़ाई के साथ कक्षाओं में सुविधाएं निजी स्कूलों की भांति बढ़ रही है। जनपद के सभी विद्यालयों में जमीन पर बैठकर पढ़ने की परेशानी खत्म होने लगी है। अब 29 परिषदीय विद्यालयों में निजी स्कूलों की तर्ज पर डेस्क और बेंच की व्यवस्था के लिए बजट जारी हुआ है, जिसका विभाग ने टेंडर जारी कर दिया है। कुल 847 डेस्क-बेंच स्कूलों में पहुंचेगी, जिसके लिए विभाग 48 लाख रुपए से अधिक धनराशि खर्च करेगा।
मुजफ्फरनगर के परिषदीय विद्यालयों की स्थिति में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है। कुछ विद्यालयों की कक्षाओं को स्मार्ट बनाया गया है, लेकिन कई विद्यालय के छात्र-छात्राएं अभी भी दरी पर बैठकर पढ़ाई करने को मजबूर है। इस स्थिति को समाप्त करने के साथ छात्र-छात्राओं की सुविधा के लिए बीएसए ने 29 विद्यालयों में फर्नीचर लगवाने की व्यवस्था की है। छात्र-छात्राओं के बैठने के लिए डेस्क और बेंच की गुणवत्ता बेहतर रखी गई है। एक डेस्क और बेंच की कीमत 847 रुपये है, जिसका सैंपल कंपनी ने बीएसए कार्यालय में भी भेजा है। इसके लिए टेंडर हो चुका है। कुछ ही महीने में 29 विद्यालयों में 847 डेस्क और बेंच पहुंचेगी, जिनपर बैडकर विद्यार्थी पढ़ाई करेंगे।
इन 29 विद्यालयों में लगेगी इतनी डेस्क-बेंच
डेस्क और बेंच एक साथ जुडी हुई है। बघरा ब्लाक के चिरौली नवाना के विद्यालय में 23, बुढ़ाना के इटावा विद्यालय में 48, फतेहपुर खेरी में 20, रायपुर एटेरना में 10, डुंगर में 28, जानसठ ब्लाक के दहासारी में 26, कन्या जूनियर हाइस्कूल संभ्लहेडा में 82, सिकंदरपुर में 24, जटवाड़ा में 54, भूम्मा में 25, खेडीसराय में 42, टिकौला में 26, हुसैनपुर खादर में 42, दलपत मीरापुर में 20, नंगली महासिंह में 9, कासमपुर में 26, जंदहेडी में 27, मोरना ब्लाक के सिकरी में 29, योगेंद्र नगर में 23, गडवाड़ा में 32, सिकंदरपुर में 17, मजलिसपुर तौफिर 57, जौली में 22, मिर्जाटिल्ला में 36, भंडूर में 17, कम्हेड़ा में 35, छछरौली में 10, शुक्रतारी में 31 और काकड़ा में 6 डेस्क-बेंच लगेगी।