उत्तर प्रदेशव्यापार

डीएम के सामने टूटा उद्यमियों की समस्याओं का बांध, निशाने पर बिजली विभाग

LP Live, Muzaffarnagar: फेडरेशन आफ मुजफ्फरनगर कामर्स एडं इंडस्ट्री के भवन में बुधवार को डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी की अध्यक्षता में उद्योग बन्धुओं की बैठक हुई। इस दौरान उद्यमियों की समस्याओं को जानकर उनका निवारण करने का प्रयास किया गया। बैठक में विद्युत विभाग की समस्याओं को लेकर उद्यमी आक्रोशित रहे।

बैठक में जिला उद्योग केंद्र के उपायुक्त परमहंस मौर्य ने उद्योग बंधुओं की समस्याएं बिंदुवार बताइ। इसमें विद्युत विभाग से संबंधित समस्याएं अधिक रही। बैठक में फेडरेशन के अध्यक्ष अंकित संगल ने डीएम का अवगत कराया कि जिले में इस समय कोई भी ऐसा औद्योगिक फीडर नहीं है, जिस पर विद्युत आपूर्ति सुचारू रूप से मिल रही हो। दिन में कई-कई बार ब्रेक डाउन, शट डाउन होते है, जिससे इकाईयों में उत्पादन प्रभावित होता है। इस सम्बन्ध में समस्त अधीक्षण अभियन्ताओं के साथ फेडरेशन द्वारा मीटिंग की जा चुकी है, लेकिन विद्युत आपूर्ति की स्थिति आज भी बेकार है। विभाग यह कहकर पल्ला झाड लेता है कि हमारे पास स्टाफ की कमी है और एक अधिकारी पर कई-कई सब स्टेशनों का चार्ज है। इसलिए फाल्ट अटैंड करने व समस्या को दूर करने में देरी हो जाती है। इस गम्भीर समस्या को देखते हुए डीएम ने आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि विद्युत अधिकारी अपनी जिम्मेदारी समझे अन्यथा आपके खिलाफ कार्रवाई होगी। डीएम ने पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम के प्रबन्ध निदेशक मेरठ को पत्र लिखने की भी चेतावनी दी। बैठक में एमडीए सचिव आदित्य प्रजापति से माह योजना 2031 पर विस्तार पूर्वक चर्चा हुई। बैठक में एडीएम प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह, विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता एसके अग्रवाल, अंकित संगल, पंकज जैन, अरविन्द गुप्ता, श्रेय जैन, अंकुर गर्ग, दीपक मित्तल, अनन्य गर्ग, विपुल भटनागर, अरविन्द मित्तल, कुशपुरी, केएल अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

admin

लोकपथ लाइव वेबसाइड एक न्यूज बेवसाइट है। यहां खबरों के साथ देश के प्रतिभाशाली व्यक्तियों का परिचय भी उनकी उपलब्धियों के साथ कराना हमारी प्राथमिकता में शामिल है। हमारा मकसद आप तक सच्ची खबरें तथ्यों के साथ पहुंचाना है। लोकपथ लाइव पर अंतराष्ट्रीय, राष्ट्रीय सहित विभिन्न राज्यों के जिलों और गांव तक की ताजा खबरें पढ़ सकते हैं। - प्रधान संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button