पेंशन अधिकार रैली में मुजफ्फरनगर से जुटी भीड़, कई बसें पहुंची


LP Live, Muzaffarnagar: पुरानी पेंशन बहाली की मांग के लिए दिल्ली के रामलीला मैदान में एकत्रित हुए राज्यकर्मचारियों को समर्थन देने मुजफ्फरनगर से कर्मचारी पहुंचे। विभिन्न संगठनों के बैनर तले राज्यकर्मचारी और शिक्षकों ने जीआइसी मैदान से बसों व निजी कारों में दिल्ली के लिए सुबह कूच किया। पुरानी पेंशन बहाली की मांग के लिए नारेबाजी करते हुए बसें जनपद से दिल्ली के लिए रवाना हुई।

राजकीय इंटर कालेज मैदान में सुबह सात बजे महिला शिक्षक संघ, राज्य कर्मचारी संघ, उच्च प्राथमिक शिक्षक संघ, प्राथमिक शिक्षक संघ, विशिष्ट बीटीसी संगठनों के पदाधिकारी व कार्यकर्ता एकत्रित हुए। इसके बाद पेंशन अधिकार महारैली लेकर दिल्ली के रामलीला मैदान के लिए रवाना हुए। मैदान के बाहर खड़ी करीब छह बसों और निजी कारों में सवार होकर शिक्षक व राज्य कर्मचारी दिल्ली के लिए बैठे। सभी ने पेंशन बहाली के लिए टोपी और हाथों में बैनर लेकर जीआइसी मैदान में भी नारेबाजी की। राज्यकर्मचारियों ने बताया कि दिल्ली में पूरे उत्तर प्रदेश से शिक्षक सहित अन्य विभागों के कर्मचारी पहुंचे थे। वहां मुजफ्फरनगर से भी बड़ी संख्या में समर्थन दिया गया। महिला शिक्षक संघ की जिला अध्यक्ष वंदना बालियान, जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष संजीव बालियान व राज्य कर्मचारी के अध्यक्ष सहित सभी ने समर्थन देकर पेंशन बहाली की मांग को उठाई। महारैली में बालेंद्र कुमार, राजश्री शर्मा, राकेश राठी, प्रतिभा चंदेल, पंकज मलिक, दीपशिखा जैन, विजेता चौधरी, पंकज त्यागी, विनोद स्नेही, पंकज त्यागी, विनोद स्नेही, सोमेंद्र कुमार, सुजाता रानी, सराजेश्वर प्रसाद, अरशद, नाथीराम आदि मौजूद रहे।
