अपराधउत्तर प्रदेशराजनीति

मतगणना शुरू, मुजफ्फरनगर में इन रास्तों पर पाबंदी लागू

LP Live, Muzaffarnagar: मीरापुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर शनिवार (आज) सुबह साढे चार बजे से मतगणना स्थल पर पुलिस की तरफ से एडवायजरी के तहत व्यवस्था लागू हो गयी है। पुलिस ने प्रवेश, पार्किंग व बेरियर की व्यवस्था की है।

यह व्यवस्था की गई 

कूकडा ब्लाक चौराहे से गांधीनगर चौक तक, कूकडा ब्लाक से बालाजी चौक, टिकैत चौक से विश्वकर्मा चौक नो मेन्स घोषित किया ।
–कूकडा मंडी की ओर सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा।
— कूकडा मंडी बाबूराम गेट संख्या 4 से सभी मतगणना एजेंटो को बगैर वाहन के प्रवेश कराया गया। एजेंटों के वाहन कूकडा ब्लॉक बैरियर, टिकैत चौक बैरियर व विश्वकर्मा चौक बैरियर से पूर्व विलासपुर रोड, जानसठ रोड व भोपा रोड पर दाएं व बाएं खडे किए जाएगे।
–कूकडा मंडी के गेट संख्या 01 से पुलिस, मीडिया, प्रशासनिक अधिकारी, कर्मचारी, मतदानकर्मी व प्रत्याशियों को वाहन के साथ प्रवेश कराया जाएगा। वाहनों को गेट नम्बर 1 के समीप बनी पार्किंग में खडा कराया जाएगा। वाहन पुलिस बैरियर से आगे नही जाएगे।
प्रवेश व पार्किंग व्यवस्था
— मतगणना के दौरान गेट नम्बर 02,03,05 व 06 बंद रहेगे। इन गेटों से किसी भी प्रवेश वर्जित होगा।

admin

लोकपथ लाइव वेबसाइड एक न्यूज बेवसाइट है। यहां खबरों के साथ देश के प्रतिभाशाली व्यक्तियों का परिचय भी उनकी उपलब्धियों के साथ कराना हमारी प्राथमिकता में शामिल है। हमारा मकसद आप तक सच्ची खबरें तथ्यों के साथ पहुंचाना है। लोकपथ लाइव पर अंतराष्ट्रीय, राष्ट्रीय सहित विभिन्न राज्यों के जिलों और गांव तक की ताजा खबरें पढ़ सकते हैं। - प्रधान संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button