
लोकपथ लाइव, मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर पालिका परिषद के वार्ड संख्या 20 से सभासद भाई हन्नी पाल का बीमारी के चलते बुधवार रात्रि में निधन हो गया। उनके निधन से नगर में शोक की लहर दौड़ गई। बताया गया है कि वह काफी समय से गंभीर बीमारी से पीड़ित थे और ऋषिकेश स्थित एम्स (AIIMS) में उनका उपचार चल रहा था। पिछले दिनों राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल भी अस्पताल पहुंचकर उनका हालचाल जान चुके थे। सभासद हन्नी पाल अपने सरल स्वभाव और जनसेवा के लिए जाने जाते थे। उनके निधन पर जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों और क्षेत्रवासियों ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।


Post Views: 231











Total views : 182823