

LP Live, Muzaffarnagar: महिला समानता दिवस के अवसर पर एसडी कॉलेज में शनिवार को क्विज प्रतियोगिता हुई। अंग्रेजी विभाग के तत्वाधान में हुई क्विज प्रतियोगिता का शुभारंभ मां सरस्वती सभागार में किया गया। क्विज प्रतियोगिता का विषय राइट टू वोट, एंब्रेसिंग इक्विटी रहा। इस प्रतियोगिता में अंग्रेजी विभाग के स्नातक व स्नातकोतर विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। प्रतिभागियों से एक प्रश्नावली भरवाई गई। डॉक्टर दिव्या बक्शी द्वारा उपरोक्त विषय पर एक व्याख्यान दिया गया, जिसमें विद्यार्थियों को विभिन्न देशों में महिलाओं द्वारा प्राप्त मताधिकार के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर दिव्या बख्शी ने किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय की आइक्यूएसी संयोजक डॉ. अलका बंसल, डॉ. महिमा (कार्यकारी अध्यक्ष), डॉ. कामिनी सिंघल आदि उपस्थित रहे।
