
लोकपथ लाइव, मुजफ्फरनगर। सीएमओ डा. सुनील तेवतिया ने सोमवार को मखियाली स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में स्वास्थ्य सेवाओं एवं प्रशासनिक व्यवस्थाओं में गंभीर लापरवाहियां सामने आने पर उन्होंने कर्मचारियों को फटकरा लगाई। निरीक्षण में तीन कर्मचारी अनपुस्थित मिलने पर कार्रवाई करते हुए तीन दिन में स्पष्टीकरण मांगा है।
सोमवार की दोपहर सीएमओ डा. सुनील कुमार तेवतिया को निरीक्षण में सदर चिकित्सक डॉ. सदफ नासिर, नर्स ममतेश, एसटीएलएस दीपक तोमर तथा लैब टेक्नीशियन मोनू ड्यूटी से अनुपस्थित मिले। इस पर सीएमओ ने नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित सभी अनुपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की प्रक्रिया प्रारंभ करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट रूप से निर्देशित किया कि सभी अनुपस्थित कर्मी तीन दिवस के भीतर अपना लिखित स्पष्टीकरण कार्यालय में प्रस्तुत करें। निर्धारित समयावधि में संतोषजनक स्पष्टीकरण न मिलने की स्थिति में उनके विरुद्ध कठोर विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
निरीक्षण के दौरान अस्पताल के ऑपरेशन थिएटर, शौचालयों , औषधि भंडारण एवं कोल्ड चैन में अत्यधिक गंदगी एवं अव्यवस्था पाई गई। अस्पताल परिसर की दयनीय स्वच्छता व्यवस्था को देखकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी अत्यंत नाराज हुए। उन्होंने प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुख्यालय को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि अस्पताल में स्वच्छता एवं मूलभूत व्यवस्थाएं किसी भी स्थिति में उपेक्षित नहीं की जा सकती।
Post Views: 193













Total views : 183075