
LP Live, Muzaffarnagar: जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में बुधवार को यूपी एजुकेशन मिनीस्ट्रियल ऑफिसर्स एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के बैनर तले लिपिकीय संवर्ग में कार्यरत कर्मचारियों ने धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान कर्मचारियों ने अपनी मांगो को लेकर आवाज उठाई। शाम तक कर्मचारी धरने पर बैठे रहे।


बीएसए कार्यालय में बुधवार को माध्यमिक व बेसिक शिक्षा विभाग में कार्यरत समूह-ग के लिपिकीय सहायकों के लम्बित प्रकरणों को लेकर एकजुटता दिखाई। बीएसए व डीआईओएस कार्यालय के कर्मचारियों ने धरना देते हुए पदोन्नति, स्थानांतरण, समयबद्ध वेतन वृद्धि, सेवा पुस्तिका से संबंधित समस्याएं को लेकर हुंकार भरी। शीघ्र समाधान के लिए प्रदर्शन किया गया। धरने के दौरान कर्मचारियों ने अपर शिक्षा निदेशक बेसिक को संबोधित ज्ञापन बीएसए संदीप कुमार को सौंपा। इसमें मांगों को दोहराया और चेतावनी दी कि यदि जल्द ही निराकरण नहीं हुआ तो आगे व्यापक आंदोलन किया जाएगा। एसोसिएशन के जिला पदाधिकारियों ने बताया कि इससे पहले भी 24 सिंतबर 2025 को प्रदेश स्तर पर प्रयागराज में प्रदर्शन किया गया था, परंतु अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। धरना देने वालों में ठाकुर आशुतोष, भारत, मनीष भाटिया, विजय शर्मा, भुवन कुमार, एश्वर्य, शैली, रितु कुमारी आदि मौजूद रहे।












Total views : 86318