उत्तर प्रदेशराज्यशिक्षासाहित्य- कला संस्कृति,अध्यात्म

कैनवास पेंटिंग वर्कशॉप में बच्चों को मिला विशेषज्ञ सीमा त्यागी का मार्गदर्शन

LP Live, Muzaffarnagar:  नगर के प्रसिद्ध सीएसबी कैफे में रविवार को विशेष कैनवास पेंटिंग वर्कशॉप का आयोजन हुआ। इसमें बड़ी संख्या में स्कूली बच्चों ने पहुंचकर पेंटिंग की बारीकियों के बारे में जानकारी ली। विशेषज्ञों ने कैनवास पेटिंग के जरिए छात्र-छात्राओं को कला के आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।

कैनवास पेंटिंग वर्कशाप में में शहर की पेटिंग आर्टिसिस्ट सीमा त्यागी ने बच्चों को पहले कला से जुड़ने का महत्व समझाया। इस दौरान छात्र-छात्राओं से कला से जुड़े के कारण पूछे। इसके बाद उन्होंने विभिन्न् आकर्षक पेटिंग केनवास पर उकेरी। इस दौरान कुछ बच्चों द्वारा दिए गए चित्रों को हूबहू कैनवास पर उतरा। सीमा त्यागी ने बच्चों को कैनवास के गुणवत्ता, रंग के प्रकार के साथ रंगों का प्रयोग करने की कला बताई। रचनात्मक सत्र में बच्चों को लैंडस्केप पेंटिंग और भगवान गणेश की चित्रकारी सिखाई गई। सीमा त्यागी ने बच्चों को रंगों की समझ, ब्रश तकनीक और कल्पना को कैनवास पर उतारने के तरीके सिखाए।
कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने अत्यंत लगन और जोश के साथ अपनी-अपनी पेंटिंग्स तैयार कीं। बच्चों की रचनात्मकता और उनकी पेंटिंग्स ने सभी को प्रभावित किया।

admin

लोकपथ लाइव वेबसाइड एक न्यूज बेवसाइट है। यहां खबरों के साथ देश के प्रतिभाशाली व्यक्तियों का परिचय भी उनकी उपलब्धियों के साथ कराना हमारी प्राथमिकता में शामिल है। हमारा मकसद आप तक सच्ची खबरें तथ्यों के साथ पहुंचाना है। लोकपथ लाइव पर अंतराष्ट्रीय, राष्ट्रीय सहित विभिन्न राज्यों के जिलों और गांव तक की ताजा खबरें पढ़ सकते हैं। - प्रधान संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button