
लोकपथ लाइव, मुजफ्फरनगर। जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल में मंगलवार को क्रिसमस का पर्व अत्यंत आनंद, उत्साह और रंगारंग वातावरण में मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर रोशनी, क्रिसमस ट्री और सजावटी आकर्षणों से जगमगा उठा। विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने मिलकर प्रभु यीशु के जन्म का उत्सव मनाते हुए प्रेम, शांति और भाईचारे का संदेश दिया।
समारोह के दौरान विद्यार्थियों ने मनमोहक गीत, नृत्य एवं मधुर क्रिसमस कैरोल्स प्रस्तुत किए। नन्हे-मुन्ने बच्चों की सांता क्लॉज वेशभूषा और उनके लिए आयोजित स्लीघ राइड ने सभी का मन मोह लिया और बच्चों के चेहरों पर खुशियां बिखेर दीं। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या डा. स्वाति शर्मा ने बच्चों को बताया कि क्रिसमस के वास्तविक अर्थ दया, करुणा और सेवा को जीवन में अपनाने का आह्वान किया। कक्षा 3, 4 एवं 5 के विद्यार्थियों द्वारा की गई सृजनात्मक कक्षा-सज्जा प्रतियोगिता ने समारोह की शोभा को और अधिक बढ़ा दिया जिसमें सभी छात्रों ने बढ़- चढ़कर हिस्सा लिया।
Post Views: 241













Total views : 195029