छपार के हेल्थ वेलनेस सेंटर ने चमकाया मुजफ्फरनगर का नाम


LP Live, Muzaffarnagar: नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस सर्टिफिकेशन (एनक्यूएएस) के अंतर्गत पुरकाजी के छपार हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर को जिले में पहला स्थान मिला है। इस उलब्धि पर पुरकाजी स्वास्थ्य विभाग टीम के साथ सीएमओ को डीएम ने बधाई देकर हौंसला बढ़ाया।

पुरकाजी ब्लाक के छपार हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का एनक्यूएएस के अंतर्गत भारत सरकार की नेशनल असेसमेंट टीम ने सर्वे किया था। दो सदस्य टीम में शामिल छत्तीसगढ़ के डा. आशीष शर्मा व हरियाणा से डा. संदीप लादल ने सर्वे के बाद सेंटर के अंक निर्धारित किए थे। रिपोर्ट भारत सरकार के पास पहुंची, जिसके बाद मुजफ्फरनगर का स्थान भी एनक्यूएएस में शामिल हुआ। इसकी जानकारी डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी को दी गई। हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर छपार को एनक्यूएएस सर्टिफिकेशन की संस्तुति होने पर यह सर्टिफिकेट दिया गया। इस उपलब्धि पर शुक्रवार को सीएमओ ने छपार सेंटर पर पहुंचकर टीम को बधाई दी। डा. एमएस फौजदार ने कहा कि जनपद की समस्त चिकित्सालय सुविधाएं प्रदान करने में छपार हेल्थ एडं वेलनेस सेंटर के कर्मचारियों ने अपनी प्रतिभा दिखाई है। चिकित्सा उपचार को ओर भी बेहतर बनाने के लिए प्रयास किया जा रहे हैं। जिला कंसलटेंट क्वालिटी डा. इफ्तिखार अली अंसारी ने बताया कि छपार की तरह जनपद के समस्त सीएससी, पीएससी, हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर का कायाकल्प एनक्यूएएस सर्टिफिकेशन किया जाना है।
