रामपुरी में कमरे के अंदर फांसी पर लटका मिला व्यक्ति


LP Live, Muzaffarnagar: मुजफ्फरनगर नगर कोतवाली क्षेत्र के मुहल्ला रामपुरी में एक युवक अपने बंद कमरे में पंखे पर लटका मिला। कई घंटे तक भी दरवाजा नहीं खुलने पर उसके स्वजनों को घटना की जानकारी दी गई। सूचना पर पहुंची नगर कोतवाली पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। पुलिस ने दरवाजा तोडकर शव को पंखे से उतरवाया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। मृतक किराये पर रहता था।

शहर के मुहल्ला रामपुरी निवासी शेखर चौधरी अपने परिवार के साथ रहता था। दस दिन पूर्व उसकी पत्नी बच्चों को लेकर मायके में चली गई। शनिवार को नगर कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि शेखर ने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। सूचना पर नगर कोतवाली पुलिस पहुंच गई। कोतवाली प्रभारी महावीर सिंह चौहान ने बताया कि मकान की पहले मंजिल पर किरायेदार के रूप में रहने वाले व्यक्ति के द्वारा कई घंटे से दरवाजा न खुलने पर उसके स्वजनों को सूचना दी। स्वजनों को जानकारी देने पर पुलिस पहुंची। कमरे का दरवाजा तोडकर जांच पडताल के बाद शव को पंखे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया। शव को देखने से प्रतीत हो रहा कि कई घंटे पहले युवक ने फांसी लगाई थी, क्योंकि शरीर ूपूरी तरह अकड चुका था। बताया जा रहा है कि वह पिछले काफी समय से तनाव से ग्रसित चल रहा था। हादसे से उसके स्वजनों में कोहराम मचा हुआ है।
