पौड़ी के फार्मासिस्ट ने मुजफ्फरनगर में लगाई फांसी


LP Live, Muzaffarnagar: मुजफ्फरनगर पुरकाजी स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात फार्मासिस्ट ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। तीन दिन पहले ही वह चरथावल के दूधली स्थित स्वास्थ्य केंद्र से स्थानांतरित होकर पुरकाजी स्वास्थ्य केंद्र पर आए थे। दो दिन टक यहां ड्यूटी की। सूचना से स्वास्थ्य विभाग में पुलिस विभाग मौके पर पहुंचा। पौड़ी गढ़वाल के गांव खेतू तिजौरी निवासी 55 वर्षीय कैलाश रावत पुत्र चमन सिंह रावत मुजफ्फरनगर जिले में स्वास्थ्य विभाग में फार्मासिस्ट था। कुछ दिन पहले दूधली स्वास्थ्य केंद्र से स्थानांतरण होने के बाद उन्होंने पुरकाजी क्षेत्र के गांव फलौदा में ही किराये का मकान लिया था। वहां पत्नी सवेता रावत भी साथ रहती हैं। गुरुवार को उनकी रात्रि ड्यूटी थी। लगभग आठ बजे वह घर से खाना खाने के बाद स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचे। कुछ देर बैठने के बाद लगभग रात नौ बजे स्वास्थ्य केंद्र परिसर में ही स्थित अपने कमरे पर चले गए। शुक्रवार सुबह फार्मासिस्ट आबिद ने उनके कमरे पर जाकर देखा। अंदर कमरे में फार्मासिस्ट कैलाश रावत का शव देख वह दंग रह गए। इसके बाद मौके पर कर्मचारियों की भीड़ इकट्ठा हो गई। पुरकाजी थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और उच्चाधिकारियों को अवगत कराया। पुलिस मामले की छानबीन करने में लगी हुई है। सीएमओ डॉ महावीर सिंह फौजदार ने भी मौके पर जाकर अपने स्वास्थ्य कर्मचारियों से जानकारी एकत्रित की। उधर, छानबीन के लिए फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम भी बुलाई गई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।
