
LP Live, Muzaffarnagar: जिला पंचायत चुनावों को लेकर पार्टियों ने अपने-अपने संगठन के विस्तार में जान झोकनी शुरू कर दी है। बहुजन समाज पार्टी भी विधानसभा क्षेत्रों में बैठक कर आगामी चुनावों को लेकर रणनीति बना रही है। बीएसपी के जिलाध्यक्ष पुष्पांकर पाल ने नेतृत्व में एक बैठक खतौली विधानसभा के गांव बेहड़ा अस्सा में की गई। इस दौरान सेक्टर व बूथ की केमटी का गठन करते हुए गांव के कुछ जिम्मेदार लोगों की सहमति भी ली गई। इस दौरान जिलाध्यक्ष के साथ मंडल कार्डिनेटर सतीश कुमार व विधानसभा प्रभारी आनन्द प्रकाश, आजाद मावी, कुलदीप प्रधान, पिंकू आदि मौजूद रहे।


Post Views: 37












Total views : 92529