LP Live, Muzaffarnagar: एमडीएस विद्या मंदिर इंटर कॉलेज शिक्षक दिवस मनाया गया। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी पंकज अग्रवाल, ओम सिंह, प्रदीप लाल, विकास मोतला, शुभम पाल, विक्रांत चौधरी, प्रबंधक संदीप कुमार एवं प्रधानाचार्य अनिल कुमार का भव्य स्वागत किया गया।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम रहे। इनमें स्वागत नृत्य, देशभक्ति गीत, गुरु वंदना, कविता पाठ, भाषण और लघु नाटिका सम्मलित रही। विद्यार्थियों ने अपने-अपने अंदाज में गुरुजनों के प्रति आभार और सम्मान व्यक्त किया। एक नाटक गुरु का महत्व ने उपस्थित सभी का मन मोह लिया और विद्यार्थियों में गहरी प्रेरणा जगाई। बीईओ पंकज अग्रवाल ने कहा शिक्षक समाज का वास्तविक निर्माता है। जिस प्रकार दीपक स्वयं जलकर दूसरों को प्रकाश देता है, उसी प्रकार शिक्षक अपने परिश्रम और ज्ञान से विद्यार्थियों के जीवन को उज्ज्वल बनाते हैं। प्रबंधक संदीप कुमार ने कहा कि विद्यालय की प्रगति और उपलब्धियां शिक्षकों के अथक परिश्रम और समर्पण का परिणाम हैं। उन्होंने बच्चों से आह्वान किया कि वे शिक्षा को केवल परीक्षा तक सीमित न रखें बल्कि जीवन में सदाचार और संस्कारों का पालन करें। प्रधानाचार्य अनिल कुमार ने कहा कि शिक्षक दिवस केवल उत्सव नहीं बल्कि आत्ममंथन का अवसर है।