
लोकपथ लाइव, मुजफ्फरनगर। समाजवादी पार्टी जिलाध्यक्ष जिया चौधरी ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदू भाइयों की हत्या हो रही है। इसके लिए यहां की सरकार को सख्त कदम उठाने की जरूरत है। ऐसे देशों से भारत को अपने सभी संबंध खत्म कर देने चाहिए। इसके साथ ही पूर्व विधायक ठाकुर संगीत सोम को खुली चुनौती देते हुए कहा कि वह मुसलमानों का जो अपमान करने की काशिश कर रहे हैं, यहा होने नहीं देंगे। वह सांप्रदायिक माहौल खराब करने की कोशिश छोड़ दें। उन्होंने ठा. संगीत सोम की स्लाटर हाउस के संचालन में भी भूमिका बताई।
शहर के महावीर चौक स्थित सपा कार्यालय पर पीडीए की विचार गोष्ठी एवं पत्रकार वार्ता हुई। इस दौरान सपा शिक्षक सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष डा. सत्येंद्र पाल द्वारा शाहपुर से मुजफ्फरनगर तक साइकिल पर निकाली गई सामजिक चेतना यात्रा का स्वागत करते हुए महापुरूषों का स्मरण किया गया। इस दौरान सपा जिलाध्यक्ष जिया चौधरी ने कहा कि देश में गहन पुनरीक्षण अभियान की आड़ में मुस्लिम समाज को डराया गया। प्रदेश सरकार इसकी आड़ लेकर डिटेंशन सेंटर बनाना चाहती है। पिछले दो माह से एसआईआर चल रहा है, एक भी घुसपैठियों को नहीं पकड़ा गया है। भाजपा नेता एवं पूर्व विधायक ठा. संगीत सोम पर उन्होंने जुबानी हमला बोला, कहा कि वह मुस्लिम समाज को अपमानित करने का काम कर रहा है। यदि संगीत सोम ने अखिलेश यादव के बारे में एक भी शब्द कहा तो बदला लिया जाएगा। उन्होंने आरोप लगाया कि उन्होंने अपने घर पर स्वयं हमला कराया था, ताकि उन्हें सुरक्षा मिल जाए। इसकी जांच के परिणाम सामने आने चाहिए। कहा कि संगीत सोम का स्लाटर हाउस में सहयोग है। पूर्व सांसद कादिर राणा ने कहा कि भापजा नेताओं को मोदी सरकार से स्वयं सवाल करे कि बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को किसकी अनुमति से भारत में रहने दिया और यहां सुरक्षा प्रदान की गई। इस दौरान सपा नेता इलम सिंह गुर्जर, राकेश शर्मा, दीप्ति पाल, अमित कुमार आदि सपा नेता मौजूद रहे।
सुनिए वीडियो में क्या बाले…
Post Views: 331













Total views : 195917