उत्तर प्रदेश

मुजफ्फरनगर में बेअसर रहा भारत बंद, दिनभर चला प्रदर्शन

भीम आर्मी, बसपा सहित समाजवादी पार्टी ने किया विरोध का समर्थन

LP Live, Muzaffarnagar: एससी-एसटी आरक्षण से क्रीमीलेयर को बाहर कराने का बुधवार को देश में जमकर विरोध हुआ। क्रीमीलेयर के लिए आरक्षण खत्म करने के विरोध में हुए भारत बंद का एलान उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में नहीं दिखा। सुबह से ही बाजार, कालेज, स्कूल सहित परिवहन सेवाएं सामान्य रही, लेकिन भीम आर्मी के बैनर तले कलेक्ट्रेट में बड़ा प्रदर्शन हुआ। इस दौरान पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने आरक्षण खत्म करने की मंशा पर सवाल उठाया।  धरने प्रदर्शन में अन्य राजनैतिक पार्टियों ने भी अपना समर्थन दिया। डीएम के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया गया। उन्होंने 11 सितंबर को दिल्ली में बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है।
आरक्षण की व्यवस्था में सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को अनुसूचित जाति एंव जनजाति को मिलने वाले आरक्षण का राज्य सरकार द्वारा सर्वे कराने की बात कही है। इन जातियों में क्रीमीलेयर को छांटने और वर्गीकरण करने के निर्देश है। इसके विरोध में बुधवार को भारत बंद की घोषणा के साथ भीम आर्मी ने बड़ा धरना कलेक्ट्रेट परिसर में दिया। आजाद समाज पार्टी कांशीराम के जिलाध्यक्ष बबलू चौधरी और भीम आर्मी भारत एकता मिशन के जिलाध्यक्ष रजत निठारिया के नेतृत्व में पहुंचे सैंकड़ों लोगों ने हुंकर भरी। इस दौरान रजत निठारिया ने कहा कि एससी-एसटी से क्रीमीलेयर को छांटकर आरक्षण से बाहर करने का हम खुलकर विरोध कर रहे हैं। इससे एक ही जाति में बंटवारा होगा और द्वेष भावना पैदा होगी। फिर भी जरूरतमंद लोगों को आरक्षण का लाभ नहीं मिलेगा। सुबह 10 बजे से दोपहर तक धरना जारी रही। इसमें रवित कश्यप, अनुज कुमार, अभिषेक गौतम, श्रवण जाटव, जयंत गौतम, मनीष आदि मौजूद रहे।

admin

लोकपथ लाइव वेबसाइड एक न्यूज बेवसाइट है। यहां खबरों के साथ देश के प्रतिभाशाली व्यक्तियों का परिचय भी उनकी उपलब्धियों के साथ कराना हमारी प्राथमिकता में शामिल है। हमारा मकसद आप तक सच्ची खबरें तथ्यों के साथ पहुंचाना है। लोकपथ लाइव पर अंतराष्ट्रीय, राष्ट्रीय सहित विभिन्न राज्यों के जिलों और गांव तक की ताजा खबरें पढ़ सकते हैं। - प्रधान संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button