
LP Live, Muzaffarnagar: उत्तर प्रदेश में धार्मिक स्थलों की पहचान बढ़ाने के लिए वहां होने वाले आयोजनों को विशाल रूप देने की तैयारी में सरकार जुट गई है। इसकी प्रक्रिया के तहत मुजफ्फरनगर के शुकतीर्थ को भी इसमें शामिल किया गया है। इतिहास में पहली बार वहां मोक्ष कुंभ होगा, जिसके साथ ही भागवत कथा को बड़ा रूप देते हुए भागवत महोत्सव कराया जाएगा। यह तीन से चार दिन चलेगा, जिसकी तैयारियों में अफसर जुट गए हैं। मंगलवार को विकास भवन में इसकी तैयारी को लेकर एमडीए उपाध्यक्ष एवं शुकतीर्थ विकास परिषद की मुख्य कार्यपालक कविता मीणा के नेतृत्व में बैठक हुई है।


मोक्ष कुंभ और भागवत महोत्सव की तैयारियों को लेकर मुजफ्फरनगर के विकास भवन में हुई विशेष बैठक में मंडलायुक्त सहारनपुर ने डीएम, विकास प्राधिकरण और शुकतीर्थ के साधु-सन्तों के साथ बैठक कर इसकी रूपरेखा बनाई है। महोत्सव की कार्य योजना को पटल पर रखा गया। जिसमें विभागीय योजना के साथ साधुओं से भी सुझाव लिए गए।व्यवस्था को नियंत्रित करने के लिए समिति का गठन होगा। बैठक में चर्चा हुई कि इस दौरान बाणगंगा समेत सभी धाम, आश्रम रंगीन रोशनी की छठा बिखरेंगे। वहां भारतीय संस्कृति, सभ्यता दिखाई देगी। इसमें चर्चा हुई कि भावगत कथा में किस बड़े कथा वाचक को बुलाया जाए। वहीं किस महीने में कितने दिन इसका आयोजन किया जाए। बैठक में मंडलायुक्त सहारनपुर अटल कुमार राय ने डीएम उमेश कुमार मिश्रा, शुकतीर्थ विकास परिषद की मुख्य कार्यपालक एवं एमडीए उपाध्यक्ष कविता मीणा, सीडीओ कंडारकर कमल किशोर देशभूषण, एडीएम प्रशासन संजय सिंह, एमडीए सचिव कुंवर बहादुर सिंह समेत शुकतीर्थ के समनदास आश्रम के सेवादार संदीप दास, गंगा सेवा समिति के महामंत्री महकार सिंह, प्रधान के पति राज्यपाल सैनी, प्रधान के पति राजकुमार आदि शामिल रहे।












Total views : 87618