उत्तर प्रदेशव्यापार
खाद्य विभाग ने रेस्टोरेंट में किया निरीक्षण


LP Live, Muzaffarnagar: खाद्य सुरक्षा में औषधि प्रशासन विभाग की टीम द्वारा जनपद के विभिन्न रेस्टोरेंट होटल एवं ढाबों का निरीक्षण किया गया।

अपर आयुक्त के आदेश के क्रम में अर्चना धीरान, सहायक आयुक्त (खाद्य) एवम शिव कुमार मिश्रा, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा एवम औषधि प्रशासन विभाग मुजफ्फरनगर की टीम द्वारा जनपद मुजफ्फरनगर में स्थित विभिन्न रेस्टोरेंट, होटल एवम ढाबों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान खाद्य व्यापारियों को शासन के आदेश से अवगत कराया गया की सभी प्रतिष्ठान में लाइसेंस को डिस्प्ले कर के रखना है, फूड हैंडलर्स को कैप, ग्लव्स का इस्तमाल करना हैं तथा किचन आदि स्थानों पर कैमरा लगा कर रखना है। खाद्य कारोबारकर्ताओं को निर्देशित किया गया की सभी को शासन के निर्देशों का कड़ाई से पालन करना है।
