पुरानी पेंशन के लिए कर्मचारियों का गुस्सा निकला, सड़कों पर उतरें


LP Live, Muzaffarnagar: पुरानी पेंशन बहाली को लेकर अटेवा पेंशन बचाओ मंच के बैनर तले गुरुवार को शहर में बड़ा विशाल प्रदर्शन हुआ। शिक्षकों के साथ विभिन्न विभागों के कर्मचारियों ने प्रदर्शन में भाग लेकर सरकार को जगाने के लिए नारेबाजी की। शहर की विभिन्न सड़कों से होती हुए सरकारी कर्मचारियों की रैली कलक्ट्रेट में पहुंची, जहां मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम एडीएम वित्त एवं प्रशासन को ज्ञापन दिया।

अटेवा जिलाध्यक्ष प्रीत वर्धन शर्मा के नेतृत्व में बड़ी संख्या में सरकारी कर्मचारी महावीर चौक स्थित राजकीय इंटर कालेज के मैदान में पहुंचे। वहां पेंशन की मांग को लेकर संबोधन हुआ। इस दौरान कहा गया कि पुरानी पेंशन कर्मचारियों के बुढ़ापे का सहारा है और समस्त शिक्षक, कर्मचारी और अधिकारी सरकार को बता दें कि वह अपने लक्ष्य प्राप्ति तक पीछे नहीं हटेंगे। उन्हें एनपीएस संशोधन या यूपीएस या कोई अन्य संशोधित योजना भी मंजूर नहीं है। हमारा संघर्ष केवल और केवल हूबहू पुरानी पेंशन बहाली के लिए है। इसके बाद बडी सख्या में शिक्षा विभाग के शिक्षक, पंचायती राज विभाग, सफाई कर्मचारी संघ ,चतुर्थ कर्मचारी संघ , महिला शिक्षक संघ, लेखपाल संघ, तहसील कर्मचारी संघ, विद्युत विभाग, परिवहन विभाग, रेलवे विभाग, डाक विभाग, वन विभाग, संयुक्त राज्य कर्मचारी परिषद, महासंघ, कर्मचारी गन्ना विभाग, वाणिज्य विभाग, कृषि विभाग, समाज कल्याण विभाग व समस्त संघ आदि विभागों के पदाधिकारी व कर्मचारियों नारेबाजी के साथ सड़कों पर उतरे। उन्होंने मीनाक्षी चौक, शिवचौक होते हुए कलेक्ट्रेट में पहुंचकर भी प्रदर्शन किया। वहां एडीएम वित्त एवं प्रशासन गजेंद्र कुमार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया। प्रदर्शन के दौरान वंदना बालियान, प्रीतवर्धन शर्मा, संजीव लांबा, अनुज त्यागी, राहुल कुशवाहा, संजीव जावला, राहुल चौधरी, अरुण कुमार, शुभम पाल, फारूख हसन, मनोज त्यागी, अजित पहिवाल, राकेश पासी, संध्या, प्रीति चौहान, नीलम,अन्तु, संगीता चावला, रंजना,सोनिया, सुखविंदर, पंखुरी गर्ग, इति जिंदल आदि मौजूद रहे।
