त्यागी समाज ने किया मेधावियों का सम्मान


LP Live, Muzaffarnagar: त्यागी सभा मुजफ्फरनगर के तत्वावधान में रविवार को फ्रेंडस कालोनी स्थित त्यागी सभा भवन में मेधावी सम्मान समारोह आयोजित किया। इस दौरान त्यागी समाज के 50 से अधिक मेधावियाें को पुरस्कार व प्रशस्ति दिया गया। इस अवसर पर पहुंचे समाज के लोगों ने बच्चों को बढ़ाने के लिए प्रेरित किया।

त्यागी सभा भवन में हुए मेधावियों का सम्मान समारोह कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डा. सुधीर त्यागी व सुरेश त्यागी ने द्वीप प्रज्जवलन कर किया। इस अवसर डा. सुधीर त्यागी ने कहा कि समाज का युवा वर्ग पढ़ाई के प्रति जागरूक हो रहा है। आज कार्यक्रम में चुने गए मेधावियों को आगे चलकर समाज का नाम बढ़ाना है। किसी को डाक्टर बनना है, किसी को इंजीनियर बनना है ताे कोई प्रशासनिक सेवाओं में अपना योगदान देंगे। सभी अपने लक्ष्य को पूरा करने के लिए मेहनत से काम करें। वहीं जनपद के 50 से अधिक ऐसे छात्र-छात्राओं को पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया, जिन्होंने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में विद्यालय व जनपद में बेहतर प्रदर्शन किया है। संगठन के जिलाध्यक्ष हरिओम त्यागी ने कहा है मेधावियों को सम्मानित करने से उनका हौंसला बढ़ा है और वह अागे भी लक्ष्य को प्राप्त करेंगे। इस अवसर पर गौरव त्यागी ने अभिभावकों व अतिथियों को आई ड्राप वितरित कर बढ़ते आई फ्लू से बचने की सलाह दी। कार्यक्रम का सफल बनाने में सुनील त्यागी, देवव्रत त्यागी, अविनाश त्यागी, ललित, सोनू त्यागी आदि मौजूद रहे।
