
LP Live, Muzaffarnagar: भारतीय स्टेट बैंक की शाखा पर तैनात कैशियर पर अभद्रता करने का आरोप लगाते हुए ग्रामीण ने पुलिस व बैंक के उच्चाधिकारियों से कार्रवाई करने व शाखा मे ग्रामीणों का सम्मान करने की मांग की है।


भोकरहेड़ी निवासी मयंक चौधरी ने बताया कि कस्बे मे स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा पर वह कार्य से गया था। जहां कैशियर के द्वारा अकारण ही अभद्रता की गयी। विरोध करने पर आरोपी ने बैंक खाता बंद करने व झूठे आरोप लगा कर जेल भिजवा देने व जान से मारने की धमकी दी। साथ ही सार्वजनिक रूप से अपमानित किया। मयंक ने बताया की आरोपी कैशियर की पत्नी कस्बे में सभासद है। इसलिए कैशियर अन्य ग्रामीणों के साथ भी दुर्व्यवहार कर उन्हें अपमानित करता रहता है। ग्रामीण विपिन कुमार, प्रभा देवी, राहुल कुमार, सतेन्द्र सिंह अनिल कुमार, रविन्द्र कुमार, दिलशाद, आजाद आदि ने बैंक महाप्रबंधक को शिकायत कर कार्रवाई करने की मांग की है।












Total views : 88587