उत्तर प्रदेश
यूपी में पुलिसकर्मियों की छुट्टी पर लगी पाबंदी


LP Live, Lucknow: उत्तर प्रदेश पुलिस के डीजीपी विजय कुमार ने नवरात्र, दुर्गा पूजा, दशहरा, दीपावली व छठ पूजा की सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए पुलिसकर्मियों के अवकाश पर रोक लगाई है। 15 अक्टूबर से 20 नवंबर तक पुलिस अधिकारियों व कर्मियों के अवकाश रद करने के आदेश जारी किया है। इस दौरान विशेष परिस्थितियों में ही किसी पुलिसकर्मी की छुट्टी स्वीकृत किए जाने का आदेश भी दिया गया है। आने वाले त्योहारों को लेकर सभी जिलों में कड़े सुरक्षा प्रबंध सुनिश्चित कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं। शांति समिति की बैठकों का आयोजन किए जाने व सोशल मीडिया पर कड़ी नजर रखे जाने के भी निर्देश है।
