मुजफ्फरनगर में चार केंद्रों पर होगी बीएड प्रवेश परीक्षा, डीएम ने ली बैठक


LP Live, Muzaffarnagar: झांसी के बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के तत्वावधान में कल रविवार को दो पालियों में उत्तर प्रदेश बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा-2024 होगी। परीक्षा को सफल बनाने के लिए शुक्रवार को डीएम ने अपने कार्यालय में केंद्र प्रभारियों, नोडल अधिकारी सहित प्रर्यवेक्षक आदि अधिकारियों के साथ समीक्षा की।

बीएड प्रवेश परीक्षा को लेकर हुई समीक्षा बैठक में डीएम अरविन्द मल्लप्पा बंगारी ने बताया कि दो पालियों में होने वाली उत्तर बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा- में सभी केन्द्र प्रतिनिधि व स्टेटिक मजिस्ट्रेट्स सहित परीक्षा केन्द्रों के केन्द्राध्यक्षों व परीक्षा केंद्र से जुड़े सभी अधिकारी व कर्मचारी अलर्ट रहेंगे। सभी केंद्र प्रतिनिधि व स्टेटिक मजिस्ट्रेट पहले से ही आवंटित अपने परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण कर लें। सभी केन्द्राध्यक्ष को निर्देशित किया कि गर्मी के दौरान शुद्ध पेयजल, शौचालय, सफाई, क्लास रूम व परीक्षा सामग्री रखने हेतु स्ट्रांग रूम की व्यवस्था सुनिश्चित करें। परीक्षा केन्द्र पर महिला अभ्यर्थियों की तलाशी अनिवार्य रूप से महिला शिक्षकों व कार्मिकों द्वारा ही हो। केन्द्राध्यक्ष, सहायक केन्द्राध्यक्ष, केन्द्र प्रतिनिधि, पर्यवेक्षक, स्टेटिक मजिस्ट्रेट के अतिरिक्त किसी भी कर्मचारी को मोबाइल रखने की अनुमति न दी होगी। परीक्षार्थियों को इलेक्ट्रोनिक व डिजीटल डिवाइज आदि किसी भी दशा में अनुमन्य न किया जाए। इस दौरान एडीएम प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह बताया कि सभी केन्द्राध्यक्ष अपने अनुभव का लाभ उठाते हुए नकल विहीन, निर्विघ्न एवं शुचितापूर्वक सकुशल परीक्षा सम्पन्न करायें। उन्होंने सभी केन्द्राध्यक्षों, स्टेटिक मजिस्ट्रेट्स व केन्द्र प्रतिनिधियों से परीक्षा की तैयारी, कक्ष निरीक्षक, सीसीटीवी कैमरा इत्यादि के सम्बंध में जानकारी भी प्राप्त की। बताया कि यह परीक्षा नगर के चार परीक्षा केन्द्र राजकीय इंटर कालेज, एसडी डिग्री कालेज, डीएवी पीजी कालेज व जैन कन्या पाठशाला पीजी कालेज रहेगा। डीआईओएस डा. धर्मेन्द्र शर्मा ने परीक्षा के सम्बन्ध में विस्तृत रूप से चर्चा की तथा जनपद नोडल समन्वयक प्रो. सुधीर कुमार पुंडीर ने परीक्षा केन्द्रों पर की जाने वाली पैंकिग के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी उपलब्ध करायी। बताया कि एक ही दिन में दो पालियों में परीक्षा होगी, जिसमें पहली पाली सुबह 9 बजे से 12 बजे तक तथा दूसरी पाली दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक रहेगी।
