
लोकपथ लाइव, मुजफ्फरनगर। पटेलनगर स्थित द्वीपचंद ग्रैन चैम्बर इंटर कालेज में चल रहे तीन दिवसीय योग शिविर में तीन हजार से अधिक छात्रों ने योगाभ्यास किया। समापन अवसर पर छात्रों को योग क्रियाएं बताकर अभ्यास करने के लिए प्रेरित किया गया।
क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ. इसमपाल निर्देश पर राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय पटेल नगर की प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. रिम्पल चौधरी ने योग कैंप कराया। योग के प्रचार प्रसार के लिए पटेलनगर स्थित दीपचंद द्वीपचंद ग्रेन चैंबर इंटर कालेज तीन दिन योग शिविर लगाया, जिसका गुरुवार को समापन हुआ। इस शिविर में योग प्रशिक्षक पूनम वर्मा व रविकुमार द्वारा छात्र छात्राओं को योगाभ्यास व प्राणायाम कराया गया तथा दैनिक जीवन में योग को अपनाने के लिए प्रेरित किया। ग्रेन चैंबर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य चन्द्रभान सिंह ने इस शिविर में महत्वपूर्ण योगदान दिया। तीन दिवसीय योग शिविर में तीन हजार से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लेकर योग के प्रति रूचि दिखाई।
Post Views: 285













Total views : 150423