प्राधिकरण ने अवैध कॉलोनी पर चलाया बुलडोजर


LP Live, Muzaffarnagar: अवैध प्लाटिंग को लेकर मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण ने कार्रवाई शुरू कर दी है। मंगलवार को प्राधिकरण की एक टीम नेशनल हाइवे से लगे गांव सिलाजुड्डी में पहुंची, जहां करीब 20 बीघा भूमि में की गई अवैध प्लाटिंग को बुलडोजर के जरिए ध्वस्त किया गया। प्राधिकरण की टीम ने वहां किए गए निर्माण कार्यों को पूरी तरह से तहसनहस कर दिया।

नेशनल हाइवे से लगे गांव सिलाजुड्डी गांव के पास करीब एक वर्ष से अवैध कालोनी विकसित करने का कार्य गैर कानूनी तरीके से किया जा रहा है। करीब 20 बीघा भूमि पर कई साझेदारों ने मिलकर प्लाटिंग कर प्लाट बेचने शुरू कर दिए थे। कालोनी विकसित करने के लिए भू माफियो ने जमीन का लैंडयूज नहीं बदला और ना ही मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण में मानचित्र स्वीकृति के लिए आवेदन किया गया। एमडीए अधिकारियों ने कार्यवाही करते हुए पहले जमीन स्वामियों को नोटिस भेजा गया, लेकिन इसके बाद भी उन्होंने कोई सुध नहीं ली। एमडीए सचिव आदित्य प्रजापति के नेतृत्व में मंगलवार को टीम सिलाजुड्डी पहुंची। इस दौरान वहां लगाए गए विद्युत खंबों को तोड दिया गया। वहीं प्लाटिंग और सड़कों को बुलडोजर से तोड़ा गया। एमडीए की कार्रवाई के कारण वहां आसपास बैठे डीलर भी फरार हो गए। सचिव आदित्य प्रजापति ने बताया कि कुछ लोगों ने मिलकर करीब 20 बीघा कृषि भूमि प्लाटिंग कर रखी थी, जिसके लिए कोई मानचित्र आदि कागज एमडीए के पास नहीं था। नोटिस का भी जवाब नहीं दिया गया, जिसके बाद कालोनी को ध्वस्त करने के लिए बुलडोजर चलाया गया।
