उत्तर प्रदेशराज्यसाहित्य- कला संस्कृति,अध्यात्म
विष्णुलोक के संचालक ज्योतिषविद ललित शर्मा का निधन


LP Live, Bijnor/ Muzaffarnagar: विष्णुलोक के संचालक ज्योतिषविद ललित शर्मा का सोमवार की देर रात निधन हो गया। उनके निधन की सूचना से बिजनौर से लेकर मुजफ्फरनगर तक शोक की लहर दौड़ गई। ललित शर्मा लंबे समय से कैंसर की बीमारी से लड़ रहे थे। उनका अंतिम संस्कार मंगलवार सुबह 9 बजे गंगा बैराज पर होगा।

मुजफ्फरनगर के मीनाक्षी चौक स्थित विष्णुलोक के संस्थापक रहे स्वर्गीय पंडित विष्णु शर्मा के पुत्र ललित शर्मा पिता के निधन के बाद से बिजनौर में विष्णुलोक धार्मिक संस्थान का संचालन कर रहे थे। परिवार के सदस्यों ने बताया की उनको मुंह में कैंसर की समस्या बन गई थी, जिसके चलते वह बीमार चल रहे थे। सोमवार देर रात उन्होंने अंतिम सांस ली।
