
LP Live, Muzaffarnagar: मुजफ्फरनगर के अंकित विहार निवासी तुषार शर्मा शर्मा का चयन एयरफोर्स में फ्लाइंग आफिसर के पद पर हुआ है। एनडीए के सफलता मिलने पर तुषार शर्मा के परिवार व शिक्षकों ने हर्ष जताया है। एसडी पब्लिक स्कूल से 12वीं की परीक्षा पास करने के बाद से वह एनडीए में जाने की तैयारी में जुट गए थे।


2020 में एसडी पब्लिक से तुषार शर्मा ने की थी 12वीं पास
शहर के अंकित विहार निवासी ओमदत्त गौतम बेसिक शिक्षा विभाग के शाहपुर ब्लाक के जूनियर हाईस्कूल कमालपुर में सहायक अध्यापक है। उनके बेटे तुषार शर्मा ने एसडी पब्लिक स्कूल से 2020 में कक्षा 12वीं उत्तीर्ण की थी। इसके बाद उन्होंने एनडीए में जाने का मन बनाया और तैयारी में जुट गए। तुषार शर्मा बताते हैं कि उन्होंने एनडीए परीक्षा की तैयारी घर पर ही यू-ट्यूब और अन्य माध्यमों से आनलाइन कोचिंग से की। इसके बाद पहले प्रयास में ही एनडीए की परीक्षा पास की तथा देहरादून में हुए साक्षात्कार को भी पास कर लिया। पिता ओमदत्त गौतम ने बताया कि बेटे की इस सफलता पर हमे नाज है। हमारी मेहनत सफल हो गई।

बहन सुष्टी भी वनस्थली से कर ही बीटेक की पढ़ाई: तुषार की इस उपलब्धि पर परिवार में बहन आस्था, सृष्टि, प्रज्ञा और भाई संयम, हर्ष, अनुभव, गौरव सहित चाचा-ताऊ, दादा सुखबीर शर्मा ने तुषार शर्मा को आर्शीवाद दिया और देश की सेवा में आगे बढ़ने की सोच और सफलता पर उन्हें आर्शीवाद दिया। तुषार शर्मा मूल रूप से शाहपुर के गांव सोरम के निवासी है। तुषार शर्मा की बहन सृष्टी वनस्थली से कर रही बीटेक की पढ़ाई।











Total views : 88816