खांजापुर में भाजपा जिलाध्यक्ष का स्वागत


LP Live, Muzaffarnagar: शहर के खांजापुर में गुरुवार को सैनी समाज सहित अन्य लोगों ने कार्यक्रम का आयोजन किया। इसमें भाजपा के जिलाध्यक्ष सुधीर सैनी का लोगों ने स्वागत किया।
गुरुवार को गांव खांजापुर में सुरेश सैनी के आवास पर नवनियुक्त भाजपा जिला अध्यक्ष सुधीर सैनी का कार्यकर्ताओं ने ढोल बजाकर स्वागत किया। कार्यक्रम आयोजक अंकित सैनी ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिह्न भेंट किया। कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष सुधीर सैनी ने कहा पार्टी ने जो मुझे जिम्मेदारी दी है। उसे मैं पूरे विश्वास के साथ निभाऊंगा। उन्होंने सैनी समाज व कार्यकर्ताओं से 2024 मे फिर से भाजपा की सरकार बनाने का आह्वान किया। कार्यक्रम मे उत्तराखंड प्रदेश कार्यालय प्रभारी सतपाल सैनी, प्रमोद अट्टा सहित अन्य ने भी विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम का संचालन रणजीत सैनी ने किया कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष परमेश सैनी, सुधीर सैनी, सुभाष सैनी, सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे
