परिषदीय स्कूलों की वार्षिक परीक्षा शुरू, 28 मार्च को होगी खत्म


LP Live, Muzaffarnagar: बेसिक शिक्षा विभाग के सभी 951 परिषदीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं की वार्षिक परीक्षा सोमवार से शुरू हुई। 28 मार्च तक चलने वाली परीक्षा के पहले दिन कक्षा दो से आठवीं तक के छात्र-छात्र छात्राओं ने चार विषयों की परीक्षा हुई। सभी स्कूलों में प्रधानाध्यापक और तैनात शिक्षकों की निगरानी में परीक्षा कराई गई। निरीक्षण के लिए बेसिक शिक्षा विभाग के समन्वयक सहित अन्य कर्मचारी व अधिकारी पहुंचे।

सीबीएसई, यूपी बोर्ड परीक्षा के बाद अब परिषदीय स्कूलों की वार्षिक परीक्षा शुरू हुई है। जनपद में 951 परिषदीय स्कूल संचालित है। इन सभी स्कूलों में छात्र-छात्राओं की वार्षिक परीक्ष 24 मार्च को शुरू हुई, जो 28 मार्च तक चलेगी। पहले दिन कक्षा दो से आठवीं तक के छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी। दो पालियो में हुई परीक्षा में पहली पाली सुबह साढे 9 से साढे 11 और दूसरी पाली साढे 12 से ढाई बजे तक चली। दो पालियों में दो-दो घंटे की परीक्षा के लिए सभी विद्यालय में प्रधानाध्यापक को साहित शिक्षकों ने अपनी निगरानी में परीक्षा कराई। स्कूलों में कक्षा दो में गणित, तृतीय में गणित और संस्कृत, चौथी कक्षा में हिंदी और संस्कृत, पांचवी, छठी और सातवीं में भी हिंदी और संस्कृत की परीक्षा दी। कक्षा आठ में विज्ञान और संस्कृत की परीक्षा हुई। बीएसए संदीप कुमार ने बताया कि सभी स्कूलों वार्षिक परीक्षा शुरू हुई। निगरानी के लिए खंड शिक्षा अधिकारी को भी जिम्मेदारी दी गई है।
