
LP Live, Deoband: अफगानिस्तान सरकार में विदेश मंत्री अमीर खान मुतकी शनिवार को भारत दौरे पर देवबंद पहुंचे। इस ऐतिहासिक दौरे पर देवबंद स्थित दारुल उलूम में छात्रों और स्थानीय लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया। मुतकी का यह दौरा न केवल धार्मिक और सांस्कृतिक दृष्टिकोण से अहम माना जा रहा है, बल्कि मौजूदा राजनीतिक परिस्थितियों में भी इसकी काफी चर्चा हो रही है।


मुतकी ने देवबंद में छात्रों से मुलाकात की और लाइब्रेरी हॉल में आयोजित एक विशेष सेमिनार को भी संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने शिक्षा, इस्लामी मूल्यों और अफगानिस्तान के समकालीन हालातों पर छात्रों से संवाद किया।

गौरतलब है कि तालिबान के सत्ता में आने के बाद यह पहला मौका है जब तालिबान सरकार के किसी उच्च पदस्थ मंत्री ने भारत का दौरा किया है। इससे पहले वर्ष 1998 में अफगानिस्तान के बादशाह ने देवबंद का दौरा किया था, यानी यह दौरा लगभग 27 वर्षों बाद हो रहा है।
इस दौरे को और अधिक महत्वपूर्ण बना रहा है अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच हाल ही में बढ़ा तनाव। पाकिस्तान की एयरफोर्स द्वारा अफगान क्षेत्रों पर किए गए हवाई हमलों के बीच मुतकी का भारत आगमन क्षेत्रीय कूटनीति और आपसी रिश्तों की दृष्टि से विशेष महत्व रखता है। विदेश मंत्री मुतकी का यह दौरा भारत-अफगान संबंधों में संभावित बदलाव का संकेत भी माना जा रहा है। जानकारों का मानना है कि इस दौरे के जरिए भारत और अफगानिस्तान के बीच बातचीत के नए रास्ते खुल सकते हैं।











Total views : 85896