
लोकपथ लाइव, मुजफ्फरनगर। शहर के महावीर चौक स्थित जिला पुस्तकालय विज्ञापन हार्डिंग में ढक गए है। इसके अलावा वहां दिनभर रोडवेज व डग्गामार बसों द्वारा सवारिया बैठाने के लिए खड़े रहने के शोर से पुस्तकालय की शांति पर असर पड़ रहा है। बुधवार को जिला पुस्तकालय की जिला स्तरीय बैठक में सीडीओ के सामने यह समस्याएं पहुंची। अध्यक्षता कर रहे सीडीओ ने इन समस्याओं को खत्म करने पर समिति के सदस्यों के साथ निर्णय लिए। वहीं पुस्तकालय के सौंदर्यकरण कार्य आदि पर भी सहमति बनी।
बैठक में राजकीय जिला पुस्तकालय के प्रभारी डा. रणवीर सिंह ने एजेंडा रखते हुए कहा कि पुस्तकालय परिसर में खाली पड़ी भूमि में टाइलीकरण ,समस्त भवन की रंगाई पुताई, बालिका शौचालय का निर्माण और गार्ड रूम आदि की आवश्यकता है। इसके लिए शासन से बजट की मांग की जाएगी । पुस्तकालय भवन के सामने लगे होर्डिंग हटाने , भवन के सामने लगातार बसों के शोर से छात्र-छात्राओं को होने वाली परेशानियों , पुस्तकालय के समय परिवर्तन, पाठकों से लिए जाने वाले शुल्क, परिसर में संचालित अभ्युदय कोचिंग को भी अन्य स्थान पर संचालित करने,शौचालयों की सफाई के लिए एक नियमित सफाई कर्मी रखने पर भी विचार किया गया।
सीडीओ कमल किशोर कंडारकर ने सभी समस्याओं और सुझावों पर गंभीरता से हल करने का आश्वासन दिया । पुस्तकालय प्रभारी डा. रणवीर सिंह ने बताया कि वर्तमान में लाइब्रेरी में आने वाले विद्यार्थियों के लिए सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध हैं। इस अवसर पर पुस्तकालय प्रभारी द्वारा नो बुके ओनली बुक अभियान के तहत एक पुस्तक सीडीओ को भेंट की। बैठक में सतेन्द्र कुमार,विजय कुमार, बाबू सिंह, प्राचार्य डायट विश्वदीपक त्रिपाठी, उषा अग्रवाल, विपिन त्यागी, डॉ राजीव कुमार, डॉ केपी सिंह, सुभाष चंद, मनोज राजपूत, आशीष द्विवेदी उपस्थित रहे ।
गुजरात हाईकोर्ट से केजरीवाल व संजय सिंह को झटका, बढ़ी मुश्किलें
Post Views: 122













Total views : 194850