
लोकपथ लाइव, सोनीपत। उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र (एनसीजेडसीसी), प्रयागराज (संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार) और गीता विद्या मंदिर (जीवीएम) गर्ल्स कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित होने वाला तीन दिवसीय भव्य सांस्कृतिक महोत्सव ‘लोक स्वर’ का शुभारंभ आज (बुधवार) से कॉलेज के इंद्रधनुष सभागार में होने जा रहा है। 28 जनवरी से 30 जनवरी तक चलने वाले इस उत्सव में आध्यात्म, लोक-संस्कृति और साहित्य का अनूठा संगम देखने को मिलेगा।
कार्यक्रम के समन्वयक एवं मंच संचालक दिनेश शर्मा ‘दिनेश’ ने बताया कि तीन दिनों तक चलने वाले इस उत्सव में हर दिन एक अलग रंग देखने को मिलेगा। 28 जनवरी को उत्सव की शुरुआत सुप्रसिद्ध भजन गायिका सुनीता दुआ सहगल की प्रस्तुति से होगी। जो अपनी सुमधुर आवाज में भजनों के माध्यम से श्रोताओं को भक्ति रस में सराबोर करेंगी और माहौल को आध्यात्मिक ऊंचाइयों पर ले जाएंगी। उत्सव का दूसरा दिन बृहस्पतिवार हरियाणा की माटी की सौंधी महक और ओजस्वी परंपरा के नाम रहेगा। इस दिन प्रख्यात लोक कलाकार इन्द्र सिंह लांबा, निशा जांगड़ा और राजबाला अपनी टीम के साथ पारंपरिक हरियाणवी रागिनियों और लोकगीतों की प्रस्तुति देंगे। यह सत्र युवा पीढ़ी को प्रदेश की समृद्ध लोकगायन शैली से परिचित कराएगा। जबकि तीसरे दिन शुक्रवार को उत्सव का समापन एक भव्य कवि सम्मेलन के साथ होगा। इसमें देश के ख्यातिप्राप्त कवि शिरकत करेंगे। देशप्रेम और राष्ट्र निर्माण के संदेश को समर्पित इस कवि सम्मेलन में अंतरराष्ट्रीय ओज कवि गजेंद्र सोलंकी, सुप्रसिद्ध हास्य कवि महेंद्र अजनबी, विख्यात हास्य कवि दीपक गुप्ता, गीतकार विकास यशकीर्ति, ओज कवयित्री अनामिका वालिया शर्मा और कवि कृष्ण गोपाल सोलंकी अपनी कविताओं की रसधार प्रवाहित करेंगे।
महाविद्यालय की प्रबंध समिति के अध्यक्ष डॉ. ओ.पी. परूथी ने आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि शिक्षण संस्थानों का उद्देश्य केवल अकादमिक ज्ञान देना नहीं, बल्कि विद्यार्थियों को अपनी सांस्कृतिक जड़ों से जोड़ना भी है। ‘लोक स्वर’ उत्सव इसी दिशा में एक सार्थक प्रयास है।
प्राचार्या डॉ. मंजुला स्पाह ने कहा कि यह हमारे लिए गर्व की बात है कि देश के प्रतिष्ठित कलाकार हमारे मंच पर अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे और उन्होंने इस उत्सव के आयोजन के लिए उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, प्रयागराज के निदेशक सुदेश शर्मा के प्रति आभार व्यक्त किया। लोक स्वर उत्सव में आमंत्रित अतिथियों में क्षेत्र की प्रतिष्ठित सामाजिक विभूतियां और अधिकारी शामिल रहेंगे जबकि उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र की ओर से कार्यक्रम अधिकारी अजय गुप्ता की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी।
Post Views: 189













Total views : 195028