
लोकपथ लाइव, मुजफ्फरनगर। बिजनौर में बसपा से विधायक रहे शाहनवाज राणा ने आज मुज़फ़्फ़रनगर में आयोजित आसपा की संविधान महारैली में शामिल होकर पार्टी में शामिल होने के संकेत दिए। बसपा के बाद लंबे समय से लोकदल से जुड़े रहे शाहनवाज राणा पहली बार किसी बड़े सार्वजनिक मंच पर आसपा के नेताओं के साथ दिखाई दिए है, जिसके बाद उनके राजनीतिक भविष्य को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं। रैली में मौजूद कार्यकर्ताओं ने शाहनवाज राणा का गर्मजोशी से स्वागत किया। माना जा रहा है कि वे जल्द ही औपचारिक रूप से आसपा की सदस्यता ग्रहण कर सकते हैं। उनके परिवार से ही पूर्व विधायक नूरसलीम राणा भी राष्ट्रीय लोकदल के नेता है।


Post Views: 478












Total views : 142672