
लोकपथ लाइव, मुजफ्फरनगर। यातायात नियमों को लेकर सड़कों पर चल रहे चैकिंग अभियान के दौरान गुरुवार को मुजफ्फरनगर के मेरठ रोड पर हंगामा हो गया। नगरपालिका के सभासद प्रशांत गौतम को हेलमेट नहीं लगाने पर रोका गया तो उन्होंने पुलिसकर्मी की कार्रवाई का विरोध किया। दोनों में काफी देर तक नोकझोंक हुई, जिसके बाद अन्य सभासदों ने पहुंचकर हंगामा किया और जानकारी राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल को दी गई।
गुरुवार को मुजफ्फरनगर नगरपालिका के युवा सभासद प्रशांत गौतम किसी कार्य से सदर तहसील में बाइक से जा रहे थे। इसी दौरान पीडब्लूडी कार्यालय के पास पुलिसकर्मी ने चैकिंग के लिए उन्हें रोक लिया। पुलिस ने उनकी बाइक के कागजों की जांच और हेलमेट नहीं लगाकर चलने पर चालान कटने के निर्देश दिए। इस बात पर सभासद प्रशांत गौतम भड़क गए और पुलिसकर्मी पर हावी होते हुए अन्य वाहन चालकों को भी बिना हेलमेट चलने सवाल खड़े किए। उन्होने चालान काटने पर आपत्ती दर्ज की। इस बात पर दोनों में काफी देर तक नोकझोंक हुई। सभासद प्रशांत गौतम ने बताया कि उन्होंने खुद का परिचय दिया, जिसके बाद अन्य सभासदों को फोन कर बुलाया।
सभासदों ने वहां चालान काटने को लेकर हंगामा किया, जिसके बाद पुलिसकर्मी ने उनका चालान नहीं काटा। इसके बाद सभासदों ने राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल को टेलीफोन कर मामले की जानकारी दी और पुलिसकर्मी पर कार्रवाई की मांग की। उधर पुलिसकर्मी ने भी अपने उच्च अधिकारी को मामले से अवगत करा दिया। करीब आधे घंटे चले इस हंगामे के कारण सड़क पर भी अव्यवस्था फैल गई।
Post Views: 70













Total views : 195539