प्रधानमंत्री चायवाला के नाम से मुजफ्फरनगर में खुला रेस्टोरेंट, बन रहा आकर्षण का केंद्र


LP Live, Muzaffarnagar: 2014 में प्रधानमंत्री बने नरेंद्र मोदी को लोग चायवाले से प्रधानमंत्री तक के सफर के रूप में देखते हैं। ऐसे में उनकी प्रेरणा लेकर जी रहे लोगों की भी भारत में कमी नहीं है। उनके नाम से अपना रोजगार चलाने के लिए राजस्थान के अभिषेक पंवार ने मुजफ्फरनगर आकर प्रधानमंत्री चायवाला रेस्टोरेंट ही खोल दिया। दो महीने पहले खुले इस रेस्टारेंट की नाम के कारण खुद चर्चाएं हो रही है। दिल्ली-नेशनल हाइवे पर रेस्टोरेंट होने के चलते दूर-दराज के लोग भी प्रधानमंत्री चायवाला नाम के कारण रेस्टोरेंट की और आकर्षित हो रहे हैं।
मुजफ्फरनगर में दिल्ली-देहरादून नेशनल हाइवे के बढेडी गांव कट पर करीब दो महीने पहले राजस्थान के मूल निवासी अभिषेक पंवार ने रेस्टोरेंट खोला था, जिसका नाम प्रधानमंत्री चायवाला रेस्टोरेंट दिया गया। इसके चलते वहां ग्राहक पहुंचने के साथ सेल्फी लेना नहीं भूल रहे हैं। रेस्टोरेंट के मालिक ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से वह प्रेरित होकर अपने रेस्टोरेंट का नाम प्रधानमंत्री चाय वाला रखा है। प्रधानमंत्री चाय वाला देखने में अन्य रेस्टोरेंट और ढाबों जैसा ही है, लेकिन अनोखे नाम और यहां की सफाई व्यवस्था के कारण इसकी खूब चर्चा हो रही है। अभिषेक पंवार ने बताया कि वह पहले अयोध्या में इसी नाम से रेस्टारेंट चलाते थे, लेकिन किसी कारण वहां से बंद कर मुजफ्फरनगर आ गए। अभिषेक पंवार बताते हैं कि यह नाम उनके बच्चों ने भी उन्हें सुझाया था। वर्तमान में वह बढेडी में रहकर नियमों का पालन कराते हुए रेस्टोरेंट का संचालन कर रहे हैं। उन्होंने रेस्टोंरट के बाहर आई लव मुजफ्फरनगर के नाम से सेल्फी प्वाइंट बनाया गया है, जो युवाओं को खासा आकर्षित कर रहा है।

आरएसएस से जुड़े होने के साथ नरेंद्र मोदी से हैं प्रेरित
अभिषेक पंवार खुद को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े हैं। उनका कहना है कि वह बचपन से आरएसएस से जुडे होने के कारण शाखा में जाते रहे हैं। अपना लुक भी उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरह करने के लिए सफेद दाढ़ी बढ़ा रखी है। अभिषेक पंवार का परिवार पिछले 30 साल से फूड चेन के व्यवसाय से जुड़ा रहा है। उनके दादाजी भी इसी पेशे में थे और इसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए अभिषेक ने अपने पारिवारिक व्यवसाय में ही नई शुरुआत की है।
40 रुपये की मिलती है कुल्हड़ की चाय
प्रधानमंत्री चायवाला रेस्टोरेंट के संचालक अभिषेक पंवार बताते हैं कि उनकी चाय अन्य की तरह ही है। बस उन्होंने अपनी चाय में गुणवत्ता पर काम किया है। अच्छी चाय की पत्ती और दूध से चाय बनाते हैं। उन्होंने बताया कि उनके रेस्टोरेंट में 25 रुपये की सामान्य और 40 रुपये की स्पेशल कुल्हड़ वाली चाय मिलती है।
