
पत्रकारिता जगत को हुई अपूरणीय क्षति बताते हुए उनके व्यक्तित्व को किया याद
लोकपथ लाइव, नई दिल्ली। जन्मभूमि समाचार पत्र समूह के नेशनल ब्यूरो दिवंगत आनंद कुंदन व्यास की स्मृति में बुधवार को प्रेस क्लब ऑफ इंडिया में एक शोकसभा का आयोजन किया गया। शोकसभा में देशभर से आए वरिष्ठ पत्रकारों, शुभचिंतकों और गणमान्य व्यक्तियों ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके व्यक्तित्व व कृतित्व को याद किया।


विदित हो कि आनंद कुंदन व्यास का आकस्मिक निधन 24 जनवरी की रात ब्रेन स्ट्रोक और हृदय गति रुकने के कारण हो गया था। उनके असामयिक निधन से पत्रकारिता जगत में शोक की लहर है। स्व. आनंद कुंदन व्यास की स्मृति में प्रेस क्लब ऑफ इंडिया में आयोजित शोकसभा का संचालन प्रेस क्लब ऑफ इंडिया के सेक्रेटरी जनरल अफ़ज़ल इमाम ने किया। उन्होंने कहा कि आनंद कुंदन व्यास के निधन से पत्रकार बिरादरी को अपूरणीय क्षति हुई है, जिसकी भरपाई संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि आनंद व्यास न सिर्फ़ एक कर्मठ पत्रकार थे, बल्कि एक संवेदनशील और सुलझे हुए इंसान भी थे। गुजरात की राजनीति पर उनकी गहरी पकड़ रही। वहींआज हिंदी दैनिक के नेशनल ब्यूरो प्रमुख संजय राय ने कहा कि आनंद व्यास भले ही आज हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनके विचार, कर्म और व्यवहार सदैव हमारे साथ रहेंगे और अच्छी पत्रकारिता के लिए प्रेरित करते रहेंगे। वरिष्ठ पत्रकार विजय नाईक और महेन्द्र वेद ने आनंद व्यास के पिता एवं वरिष्ठ पत्रकार पद्मभूषण कुंदन व्यास के साथ अपने पारिवारिक और पेशेवर अनुभव साझा किए। पत्रकार सेबास्टियन ने उन्हें हंसमुख, मिलनसार और सरल स्वभाव का व्यक्ति बताते हुए कहा कि उनकी कमी हमेशा महसूस की जाएगी।

लोकसभा के वरिष्ठ अधिकारी एम.के. शर्मा ने कहा कि आनंद व्यास के असमय निधन से पत्रकारिता ने एक उच्च कोटि का पत्रकार खो दिया है। कच्छ के सांसद विनोद भाई चावड़ा ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि वे “कच्छ मित्र” अख़बार में दिल्ली से भेजी गई आनंद व्यास की खबरें नियमित पढ़ते थे। व्यक्तिगत मुलाकात के बाद उन्हें एहसास हुआ कि आनंद व्यास एक अच्छे पत्रकार के साथ-साथ एक बेहतर इंसान भी थे। शोकसभा में दिव्य भारत के वरिष्ठ पत्रकार रमाकांत पाण्डेय, दैनिक जागरण के ब्यूरो प्रमुख आशुतोष झा, दैनिक भास्कर के पत्रकार अजीत पाठक, वरिष्ठ पत्रकार रंजीत झा, लोकसत्य के राजनीतिक संपादक विंध्यवासिनी त्रिपाठी, विनायक दास, वरिष्ठ पत्रकार ओ.पी.पाल, राजीव शर्मा, श्रीनाथ मेहरा, गुलजार अहमद सहित अनेक पत्रकार मौजूद रहे। इस अवसर पर आनंद कुंदन व्यास के छोटे भाई राहुल कुंदन व्यास और उनकी बेटियां रेशम आनंद व्यास एवं ऊष्मा आनंद व्यास भी उपस्थित रहीं।










Total views : 195126