रेल यात्रियों से वसूली के आरोपी टिकट चेकरो का मेरठ सिटी स्टेशन स्थानांतरण
यात्रियों की शिकायत पर उत्तर रेलवे ने किया स्थानांतरण


LP Live, New Delhi: भारतीय रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए जहां रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों में सुविधाएं मुहैया कराने में जुटा है, वहीं रेलवे स्टॉफ अपना स्वार्थ साधने से बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसा पश्चिमी एक्सप्रेस ट्रेने के यात्रियों से टिकट होने के वावजूद रेलवे स्टॉफ ने वसूली करने का आरोप था, जिनकी शिकायत पर उत्तर रेलवे ने टिकट चेंकिंग स्टाफ के दो कर्मचारियों स्थानांतरण मेरठ सिटी रेलवे स्टेशन कर दिया है।
उत्तर रेलवे के सीपीआरओ दीपक कुमार के अनुसार रेलवे के लिए ग्राहक सेवाएं तथा इसके ग्राहक अत्यंत महत्वपूर्ण है। गाड़ी संख्या 12925 पश्चिम एक्सप्रेस के यात्रियों द्वारा शिकायत की गई कि दो टिकट चेकिंग स्टाफ यात्रियों से टिकट होने के बावजूद यात्रियों से अवैध धन की वसूली कर रहे हैं तथा रेलवे की रसीद भी नहीं दे रहे हैं। रेल प्रशासन ने शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए इसके बारे में जाँच करने पर पाया गया कि उक्त टिकट चेकिंग स्टाफ का नाम कृष्ण सिंह, चल टिकट परीक्षक, पानीपत लाइन व श्री अनिल राठी, प्रधान टिकट परीक्षक, नई दिल्ली स्टेशन है। उपरोक्त टिकट चेकिंग स्टाफ को तत्काल प्रभाव से ट्रांसफर करके मेरठ सिटी-स्टेशन पर भेज दिया गया है और उनकी ई.एफ.टी. बुक वापिस करवा ली गई है तथा बिना कैश ड्यूटी पर तैनात किया गया है। रेल प्रशासन अपने ग्राहकों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।

पलवल रेलवे स्टेशन पर लगी तीन लिफ्ट
केंद्रीय विद्युत एवं भारी उद्योग राज्य मंत्री कृष्ण पाल ने पलवल रेलवे स्टेशन पर तीन लिफ्टों का उद्घाटन किया। इस अवसर पर विधायक पलवल दीपक मंगला के अलावा मंडल रेल प्रबंधक दिल्ली सुखविंदर सिंह और दिल्ली मंडल के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे। इन तीन लिफ्टों की इंस्टालेशन और कमीशनिंग पर कुल लागत 52.50 लाख रूपए आयी है। प्रत्येक लिफ्ट की वहन क्षमता 13 यात्रियों को ले जाने की है।
