तीन राशन डीलरों की जांच करने पहुंचे पूर्ति निरीक्षक


LP Live, Muzaffarnagar: नगर क्षेत्र में तैनात किए गए पूर्ति निरीक्षक नरेंद्र प्रताप सिंह ने मंगलवार को राशन डीलरों की दुकानों का निरीक्षण किया। इस दौरान डीलरों के स्टाक रजिस्टर की जांच के साथ वहां रखे जाने वाले गेहूं व चावल की व्यवस्था को देखा। बरसात में खाद्यान्न के ऊपर व नीचे से वाटर प्रूफिंग करने के निर्देश दिए गए।

मंगलवार को पूर्ति निरीक्षक नरेंद्र प्रताप सिंह ने शहर में स्थित इम्तियाज, इशान व संदीप की कोटेदार की दुकानों पर जांच की। जांच के दौरान दुकानों पर खाद्यान्न वितरण की स्थिति, कार्डों की संख्या सहित ई-पाश मशीनों की अपडेशन के बारे में जानकारी एकत्रित कर वितरण की जांच की गई। बरसात के मौसम में दुकानों पर रखे जाने वाली खाद्यान्न के रख-रखाव व्यवस्था को परखा। इस दौरान इम्तियाज की दुकान में चावल का रख-रखाव बेहतर नहीं मिला। इम्तियाज राशन डीलर को खाद्यान्न को बरसात में खराब हाेने से बचाने के लिए आवश्यक निर्देश दिए गए। पूर्ति निरीक्षण नरेंद्र प्रताप ने बताया कि शहर में राशन की दुकानों की स्थिति देखी जा रही है। वहां खाद्यान्न रखने की व्यवस्था और वाहनों के पहुंचने की स्थिति को परखा गया। एक दुकान पर खाद्यान्न का रखरखाव बेहतर नहीं मिला, जिस संबंधन में डीलर को बरसात से खाद्यान्न बचाने के लिए सुरक्षा इंतजाम दुरूस्त करने के निर्देश दिए गए हैं।
