बिजली सप्लाई से त्रस्त उद्यमियों ने डीएम को घेरा, रख दी मांगे
LP Live, Muzaffarnagar: फेडरेशन आफ मुजफ्फरनगर कामर्स एडं इंडस्ट्री के पदाधिकारियों ने बुधवार को डीएम कार्यालय पहुंचकर विभिन्न समस्याएं रखी। समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन दिया गया। इस दौरान उद्यमियों ने कहा कि उनकी समस्या का समाधान नहीं होने पर वह इंवेस्टर समिट में साइन किए एमओयू वापस लेंगे।
बुधवार की दोपहर फेडरेशन आफ मुजफ्फरनगर कामर्स एडं इंडस्ट्री के अध्यक्ष अंकित संगल के नेतृत्व में पदाधिकारी पहुंचे। इस दौरान उद्योगों की विद्युत आपूर्ति की लचर स्थिति पर रोष प्रकट किया गया। डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी को दिए ज्ञापन में मांग की गई कि उद्योगिक क्षेत्रों के सभी फीडर्स के जर्जर तारों, कंडक्टरों व खम्बों को जल्द से जल्द बदला जाए। विद्युत विभाग के अधिकारियों और स्टाफ की कार्यप्रणाली व भाषा में सुधार लाया जाए। विद्युत संबंधित व्हासअप ग्रुप पर पावर आने-जाने की सूचना समय से दी जाए। 132 केवीए बिजलीघर का जल्द से जल्द निर्माण करवाया जाए। उद्यमियों ने चेतावनी दी कि यदि विद्युत आपूर्ति नहीं सुधरती है तो इंवेस्टर समिट में साइन किए हुए एमओयू वापस लिए जाएंगे व सरकार द्वारा इंडस्ट्री को बढ़ावा दिये जाने वाले दावों का बहिष्कार होगा। ज्ञापन देने वालों में रेनबो व इंडस्ट्रीयल प्रथम के उद्यमियो के साथ अभिनव स्वरूप, श्रेय जैन, अरविंद गुप्ता, अंकुर गर्ग, अनुभव गर्ग, शारिक सुल्तान, राज शाह, नवनीत गोयल, मनोज अग्रवाल, सोम प्रकाश कुच्छल, शरद गुप्ता, सागर वत्स आदि मौजूद रहे।